नई दिल्ली: क्या सरकारें पांच साल में जनता की किस्मत बदल पाती हैं? हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर वोट यात्रा पर निकले हुए हैं. इस बीच खबर मिली है कि हरियाणा के एक गांव की जनता पानी को तरस रही है. इस गांव के लोग पानी लेने राजस्थान जाते हैं.


बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है हिसार का बुडाक गांव


दरअसल प्रदेश में हिसार का बुडाक गांव बूंद-बूंद पानी को तरस रहा है. इस गांव के लोग महीने में तीन हजार रुपए का पानी का टैंकर खरीदकर पानी पी रहे हैं. 6 हजार लोगों की आबादी वाले इस गांव के लोग सिर्फ पानी के लिए गांव को राजस्थान में शामिल किए जाने की मांग करने लगे हैं.


घर-घर और हर रसोई तक पानी पहुंचाएंगे- सीएम खट्टर


पानी को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रदेश की जनता से कई बार लोकलुभावन वादे कर चुके हैं. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घर-घर और हर रसोई तक पानी पहुंचाने की बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘’पानी की बात है. अगला एक वादा और करता हूं मैं. अगले टर्म में. अभी तो गांव-गांव में पानी पहुंचाया है. अगले 5 साल में हर एक रसोई में हम साफ पीने के पानी का नल लगा देंगे. टोंटी से पानी पियो.’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के सिंचाई मंत्री भी हैं.



गांव वाले किराए के टैंकर में लाते हैं पानी


पानी के लिए तरस रहे हिसार के बुड़ाक गांव के लोगों के पास अब कोई चारा नहीं बचा. वह सीमा से सटे राजस्थान के भिरानी गांव की नहर से किराए के टैंकर में पानी लाते हैं. इसके बाद लोग पानी को अपने घरों में भूमिगत टैंक में इकट्ठा करके रखते हैं और जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल करते हैं.


वादे पूरे होने के इंतजार में हैं गांव वाले


यानी खट्टर राज में बुड़ाक गांव के लोग महीने में 3200 रुपए सिर्फ पानी खरीदने पर खर्च कर रहे हैं. यानी हरियाणा के बुड़ाक गांव में लोग साल में 38,400 रुपए सिर्फ पानी राजस्थान से लाने में खर्च कर रहे हैं.  अब वक्त बीतते-बीतते पांच साल बीत गए. फिर चुनाव आ गए हैं. लेकिन हरियाणा में रहकर राजस्थान से पानी लाने वाले बुड़ाक गांव के लोग अब भी मंत्री-मुख्यमंत्री के वादे पूरे होने के इंतजार में हैं.



यह भी पढ़ें-

डीके शिवकुमार पर बड़ा खुलासा: एजेंसियों को मिले दस्तावेजों में कांग्रेस मुख्यालय में पैसे जमा कराए जाने का जिक्र


इमरान खान की उड़ी खिल्ली, UNHRC में 58 सदस्य देशों के समर्थन का किया था दावा, जबकि हैं केवल 47

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर IMF की कड़ी टिप्पणी, कहा- आर्थिक वृद्धि उम्मीद से ‘काफी कमजोर’


खूबसूरत तस्वीरें: मुंबई में लाल बाग के राजा की विदाई, लोग बोले- बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ...