Group Capt Varun Singh Health Update: कैप्टन वरुण सिंह की हालत 72 घंटे बाद भी नाजुक, पूरा देश कर रहा सलामती की दुआ
Group Capt Varun Singh Health Update: हेलिकॉप्टर हादसे में इकलौते जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत 72 घंटे बाद भी नाजुक बनी हुई है.
Group Capt Varun Singh Health Update: हेलिकॉप्टर हादसे में जीवित बचे वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत 72 घंटे बाद भी नाजुक बनी हुई है. बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
एयर फोर्स के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार या बड़ी गिरावट नहीं देखी गई है. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैप्टन के घरवालों से फोन पर बातचीत कर उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. राजनाथ सिंह ने वरुण सिंह के परिजनों से कहा कि देश हर तरह से मदद के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वरुण को बेस्ट चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. वहीं, परिजनों ने भी वरुण के इलाज पर संतोज जताया है. कमान अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, वरुण की हालत नाजुक बनी हुई है. उनकी हालत को देखते हुए एक विषेश टीम उनकी निगरानी कर रही है. वहीं, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए देश दुआ कर रहा है.
पिता ने कही ये बात
वरुण सिंह के पिता कर्नल के पी सिंह (रिटियार्ड) ने बीते दिन कहा कि उनका पुत्र अस्पताल से ठीक होकर बाहर आएगा क्योंकि वह एक योद्धा है. उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘काफी उतार-चढ़ाव (मेरे पुत्र की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर) है और वह कैसा है, कुछ बता नहीं सकता.’’ उन्होंने कहा कि उनके बेटे की स्वास्थ्य पर हर घंटे नजर रखी जा रही है. लगभग दस साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हो चुके सिंह ने कहा कि सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा और सबसे अच्छे विशेषज्ञ उसका इलाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश की प्रार्थना उनके पुत्र के साथ है.
बता दें, 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी. वहीं वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)