मानसून सत्र: PM मोदी ने GST का नया मतलब बताया ‘Going Stronger Together’
संसद का मानसून सत्र शुरू होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि जीएसटी के साथ मानसून सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा रहेगा. मोदी ने GST का आज एक नया मतलब बताया. उन्होंने कहा , GST मतलब ‘’Going Stronger Together, एक साथ काम करने का दूसरा नाम है.’’
नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र आज शुरू हुआ. पहले दिन संसद पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने मीडिया से बात की. इसमें उन्होंने मानसून सत्र के लिए उम्मीदें जाहिर की औऱ कहा कि जीएसटी के साथ मानसून सत्र नई सुगंध और नई उमंग से भरा रहेगा. मोदी ने GST का मतलब बताते हुए कहा, ‘’Going Stronger Together, एक साथ काम करने का दूसरा नाम है.’’
आज से संसद का मानसून सत्र, चीन और कश्मीर के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष!
पीएम मोदी ने कहा, ‘’हम 15 अगस्त को आजादी की 70 साल की यात्रा पूरी कर रहे हैं. भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होंगे. इसी सत्र में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुने जाएंगे.’’.
GST shows the good that can be achieved when all parties come together& work for nation: PM ahead of the beginning of Parl's monsoon session pic.twitter.com/E5yie70e8K
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
GST का मतलब, ‘’Going Stronger Together’’
पीएम ने जीएसटी को सफल बताते हुए कहा, ‘’जब देश के सभी राजनीतिक दल, सभी सरकारें सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रहित के तराजू पर तौलकर फैसला करती हैं, तो कितना महत्वपूर्ण राष्ट्रहित का काम होता है, वह जीएसटी में सफल और सिद्ध हो चुका है.’’
पीएम मोदी ने किसानों को किया नमन
पीएम मोदी ने किसानों को नमन करते हुए कहा, ‘’सत्र के शुरुआत में देश के उन किसानों को नमन करते हैं, तो इस मौसम में कठोर मेहनत कर देश की खाद्य सुरक्षा का इंतजाम करते हैं.’’ पीएम ने कहा कि देशवासियों का इस मॉनसून सत्र पर विशेष ध्यान रहेगा.’’
इन बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
मानसून सत्र के दौरान गौ रक्षकों से जुड़े घटनाक्रम, किसानों के प्रदर्शन, कश्मीर में तनाव, कुछ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर कानून अनुपालन एजेंसियों की कार्रवाई, सिक्किम सेक्टर में चीन के साथ जारी गतिरोध जैसे मुद्दे उठेंगे और विपक्ष इन मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा. लोकसभा में 21 बिल, राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों में दो फाड़ होने की उम्मीद है क्योंकि लेफ्ट और जदयू की ओर से टीएमसी और आरजेडी का बचाव करने की संभावना नहीं दिख रही है. मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी 26 दिनों की कार्यावधि में चार प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे. लोक सभा में 21 बिल और राज्य सभा में 42 बिल पेंडिंग है.