दूसरी तिमाही में 6% से ऊपर रह सकती है विकास दर, आज जारी होंगे आंकड़े
चालू कारोबारी साल की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून की अवधि मे विकास दर गिरकर 5.7 फीसदी पर आ गई थी. ये 13 तिमाहियो में सबसे निचली दर थी. इसके बाद सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल उठने लगे.
![दूसरी तिमाही में 6% से ऊपर रह सकती है विकास दर, आज जारी होंगे आंकड़े growth rate likely to improve to 6.2% in Q2 दूसरी तिमाही में 6% से ऊपर रह सकती है विकास दर, आज जारी होंगे आंकड़े](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/28202121/ARUN-JAITLEY-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कारोबारी साल 2017-18 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) की विकास दर के आंकड़े आज जारी किए जाएंगे. आंकड़े आज शाम 5.45 बजे जारी किए जाएंगे. आर्थिक विकास के मोर्चे पर आज अच्छी खबर आ सकती है. उम्मीद है कि ये दर 6.2 से 6.4 फीसदी के बीच रह सकती है.
यदि ऐसा हुआ तो पांच तिमाही से लगातार विकास दर में हो रही गिरावट पर ब्रेक लगेगा. विकास दर के ये आंकड़े रिजर्व बैंक गवर्नर की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक के ऐन पहले आने वाले हैं. अब यदि विकास दर की स्थिति बेहतर हुई तो समिति पर नीतिगत ब्याज दर में कमी को लेकर कोई दबाव नहीं रहेगा.
यही नहीं तो महंगाई दर के साथ-साथ महंगाई की संभावनाओं में बढ़त के रुझान से भी नीतिगत ब्याज दर में शायद किसी तरह की कमी नहीं होगी. सरकार और रिजर्व बैंक के बीच हुए समझौते के मुताबिक खुदरा महंगाई दर का लक्ष्य 4 फीसदी है जिसमें ज्यादा से ज्यादा दो फीसदी की बढ़त या कमी हो सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)