नई दिल्ली: गुजरात बोर्ड 12वीं (साइंस) की परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित किए गए. 81.89 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. ये नतीजे सुबह 10 बजे घोषित किए गए. इस साल 1.40 लाख छात्रों ने एग्जाम दिए थे.  गुजरात सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड के एक्जाम्स 21 मार्च से 30 मार्च तक हुए थे.


यहां जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट




  1. गुजरात बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए गुरजरात बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर जाएं

  2. गुजरात बोर्ड एचएसरी रिजल्ट/जीएसईवी 12वीं साइंस रिज्लट्स 2017 पर क्लिक करें

  3. अपना जीएसईबी रॉल नंबर डालें

  4. अपना रिजल्ट प्रिंटआउट करें



आपको बता दें कि इंटरनेट पर मिलने वाला रिजल्ट बस जानकारी देने के लिए है. रिजल्ट की असली मार्कशीट स्कूल प्रबंधन के जरिए गुजरात सेकेंड्री औऍर हायर सेकेंडरी बोर्ड (जीएसईबी) देगी.