(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GST का काउंटडाउन शुरू, आज आधी रात को संसद में भव्य समारोह, जानें पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली: जीएसटी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज रात 12 बजे के बाद देश को अनगिनत टैक्स से आजादी मिल जाएगी. संसद में जीएसटी के लॉन्च की जबरदस्त तैयारी की गई है. संसद को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सेंट्रल हॉल में जीएसटी पर आज आधी रात को ठीक वैसा ही भव्य आयोजन होने वाला है जैसा 15 अगस्त 1947 की आधी रात को हुआ था.
राष्ट्रपति और पीएम का होगा संबोधन
संसद के सेंट्रल हॉल में ठीक रात 11 बजे एक देश एक टैक्स यानि जीएसटी को लागू करने वाला कार्यक्रम शुरू होगा और ये रात 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. इसके बाद रात के 12 बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक घंटे को बजाकर देशभर में जीएसटी के लागू होने का ऐलान करेंगे.
15 अगस्त 1947 को भी हुआ था सेंट्रल भवन में समारोह
15 अगस्त 1947 को जब देश को आजादी मिली थी उस वक्त आजादी के जश्न को मनाने के लिए संसद भवन के सेंट्रल भवन में समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने ऐतिहासिक ट्रिस्ट विद डेस्टिनी भाषण दिया था.
कौन-कौन होंगे शामिल?
80 मिनट के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की करीब 100 नामचीन हस्तियों को न्योता दिया है. अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, कानून के जानकार सोली सोराबजी, केके वेणुगोपाल और हरिश साल्वे जैसी हस्तियां शामिल हो सकती हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा, आरबीआई प्रमुख उर्जित पटेल समेत कई पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जालान, वाईवी रेड्डी और डी सुब्बाराव भी मौजूद रहेंगे.
इतना ही नहीं मेट्रो मैन ई श्रीधरण, आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति, पूर्व सीएजी विनोद राय, किसान वैज्ञानिक एम स्वामीनाथन, सीईसी नसीम जैदी सहित कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
कौन-कौन शामिल नहीं होगा?
कांग्रेस और आरजेडी समेत ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने जीएसटी लॉन्च पर होने वाले कार्यक्रम में ना जाने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका विरोध करते हुए कह चुकी हैं कि उनकी पार्टी टीएमसी इसमें शामिल नहीं होगी. वहीं बिहार में महागठबंधन में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इस कार्यक्रम में शामिल होगी.
कैसा रहेगा कार्यक्रम?
- जीएसटी का कार्यक्रम रात 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा.
- सबसे पहले मेहमानों को जीएसटी पर बनी 10 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी.
- इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली का उद्घाटन भाषण होगा.
- प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करीब 25 मिनट तक भाषण देंगे.
- आधी रात को राष्ट्रपति घंटा बजाकर जीएसटी के लागू होने का एलान करेंगे.
- इसके बाद 2 मिनट की एक फिल्म दिखाई जाएगी.
क्या है आयोजन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम?
- रात 10 बजकर 55 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संसद भवन पहुंचेंगे, यहां उनका स्वागत किया जाएगा.
- रात 10 बजकर 59 मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के आने की घोषणा करेंगे
- रात 11 बजे: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सेंट्रल हॉल में प्रवेश करेंगे.
- रात 11 बजकर एक मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
- रात 11 बजकर दो मिनट: वित्तमंत्री अरुण जेटली जीएसटी का परिचय देंगे.
- रात 11 बजकर 10 मिनट: जीएसटी पर बनी एक फिल्म दिखाई जाएगी.
- रात 11 बजकर 15 मिनट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.
- रात 11 बजकर 45 मिनट: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी अपनी बात रखेंगे.
- रात 12 बजे: राष्ट्रपति राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी घंटा बजाकर जीएसटी लॉन्च करेंगे.
- रात 12 बजकर तीन मिनट: मार्शल राष्ट्रपति के जाने की घोषणा करेंगे.
- रात 12 बजकर चार मिनट: राष्ट्रगान बजेगा
- रात 12 बजकर पांच मिनट: राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे, कार्यक्रम समाप्त