जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोरोना की दवाओं, टीकों पर टैक्स खत्म करने पर हो सकती है चर्चा
करीब आठ महीने बाद आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे. बैठक में कोरोना वैक्सीन और टीकों पर टैक्स खत्म करने पर चर्चा हो सकती है.
![जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोरोना की दवाओं, टीकों पर टैक्स खत्म करने पर हो सकती है चर्चा GST Council meeting today to discuss the abolition of tax on Corona drugs vaccines जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, कोरोना की दवाओं, टीकों पर टैक्स खत्म करने पर हो सकती है चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/01/31/0b1adbc024241a2d1544f0917e659dcd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी परिषद की बैठक होगी. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि कोरोना से जुड़ी सामग्री जैसे दवाइयों, टीकों और चिकित्सा उपकरणों पर टैक्सी कम की जा सकती है. इसके अलावा बैठक में राज्यों को राजस्व की हुई नुकसान और इसकी भरपाई को लेकर भी चर्चा संभव है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद की बैठक करीब आठ महीने बाद हो रही है.
बैठक से पहले गैर-बीजेपी शासित राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड, केरल और पश्चिम बंगाल ने कोरोना से जुड़े आवश्यक सामानों पर टैक्स खत्म करने के लिए संयुक्त रणनीति तैयार की है.
जीएसटी परिषद में सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. टैक्स की दरों पर बातचीत के अलावा इस बैठक में राज्यों को करीब 2.69 लाख करोड़ रुपये की राशि देने पर चर्चा हो सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी दरों पर फिटमेंट समिति ने जीएसटी परिषद को एक रिपोर्ट दी है. सूत्रों ने बताया कि इस रिपोर्ट में कोरोना टीके, दवाओं और अन्य उपकरणों पर टैक्स शून्य करने को लेकर बात कही गई है.
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना टीका, दवाओं और आक्सीजन कंसन्ट्रेटर को जीएसटी से छूट दिये जाने की मांग को एक तरीके से खारिज कर दिया था.
वित्त मंत्री ने कहा था कि इस तरह की छूट दिये जाने से मरीजों के लिए जीवनरक्षक सामग्री महंगी हो जायेगी. इसके लिए उन्होंने तर्क दिया था कि इसके विनिर्माताओं को कच्चे माल पर दिये गये टैक्स का लाभ नहीं मिल पायेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)