नई दिल्ली:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक में इलैक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके अलावा इलेक्ट्रिकल व्हीकल के चार्जर पर लगने वाले जीएसटी में भी कटौती की है. इलैक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की यह नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी.


आपको बता दें जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक पहले 25 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे होनी तय थी, लेकिन इस दिन वित्त मंत्री के संसद में व्यस्त होने के कारण बैठक को री-शेड्यूल किया गया था.





केंद्र सरकार साल 2025 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट करने का फैसला कर चुकी है. इसको लेकर नीति आयोग ने रिपोर्ट भी दी थी. इस फैसले को इसी दिशा में एक कदम की तरह देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस फैसले से सरकार को जीएसटी में सालाना 60 करोड़ रुपए के करीब जीएसटी में कमी आयेगी.


आम बजट में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर को बूम देने के लिए सरकार की तरफ से इनकम टैक्स में छूट देने और कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यह जीएसटी परिषद की दूसरी बैठक और आम बजट के बाद पहली बैठक थी.