चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कि माल एवं सेवा कर एक ऐसा आसान सुधार नहीं था जिसे लागू किया जा सके लेकिन इसे लोगों का जबर्दस्त समर्थन मिला और सरकार ने नए कर उपाय के लिए विपक्ष के आगे नहीं झुकने का फैसला किया.
उन्होंने यहां कहा कि हम आज इतिहास के ऐसे चरण में पहुंच गए हैं जहां काफी बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन सुधार को है क्योंकि लेाग बेचेन हो गए थे. उनकी इच्छा ऐसी स्थिति से संतुष्ट नहीं होने की है जिसमें भारत अपनी क्षमता तक नहीं पहुंच सकता है.
जेटली सीआईआई और फिक्की जैसे विभिन्न औद्योगिक निकायों की ओर से आयोजित जीएसटी कॉन्क्लेव को संबोधित करने के लिए शहर में थे.