नई दिल्ली: कर्नाटक दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. चामुंडेश्वरी मंदिर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूजा पाठ की. राहुल गांधी आज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर हैं. राहुल गांधी मैसूर के अलावा चामराजनगर और मंड्या जिले का दौरा करेंगे. वे शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
मैसूर में राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने महारानी ऑर्ट्स कॉलेज फॉर वूमेन में छात्राओं के साथ बातचीत की. इस दौरान एक छात्रा के सवाल के जवाब में राहुल गांझी जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. छात्रा ने राहुल गांधी से सवाल किया, ''सिंगापुर में सात प्रतिशत जीएसटी है और वहां फ्री हेल्थ सर्विस है भारत में 28 प्रतिशत होने के बावजूद फ्री हेल्थ सर्विस क्यों नहीं है?''
राहुल गांधी ने छात्रा को जवाब देते हुए कहा, ''ये आप गलत आदमी से पूछ रही हैं, ये आपको मोदी जी से पूछना चाहिए. जीएसटी को लेकर हमारी स्थिति बहुत साफ है. वास्तव में जीएसटी कांग्रेस पार्टी का आईडिया है.हमारा कहना था कि जैसे सिंगापुर में सिर्फ सात प्रतिशत जीएसटी है ऐसे ही भारत में भी सिर्फ एक टैक्ट होना चाहिए था.''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी सरकार ने पांच अलग अलग टैक्स लगाए हैं. हम 28 प्रतिशत टैक्स के खिलाफ हैं, हमारा मानना है कि गरीबों के उपयोग की जितनी चीजें हैं उन्हें इस स्लैब से निकालिए. अगर हमारी सरकार आई तो मह 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर देंगे और पूरे देश में सिर्फ एक स्लैब रखेंगे.''
राहुल गांधी ने रविशंकर प्रसाद पर साधा निशाना
कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक खुलासे के बाद से देश में भी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस औऱ बीजेपी एक दूसरे पर कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवा लेने का आरोप लगा रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में लाखों केस पेडिंग है. जजों की नियुक्ति नहीं हो रही और कानून मंत्री झूठी बातें फैलाने में व्यस्त हैं.