Gujarat Election 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के पीएम मोदी (PM Modi) को रावण बुलाने वाले बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को अहमदाबाद के साणंद में एक रोड शो के दौरान प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता जवाब देगी. 


समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अपमान का हर बार गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए जवाब दिया है, इस बार भी वो बैलेट के जरिए ही जवाब देगी. 


गुजरात के सीएम रहते पीएम मोदी ने क्या काम किये?
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी गुजरात के सीएम रह चुके हैं और उन्होंने राज्य में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को ठीक करने में हमेशा काम किया है. अमित शाह ने कहा कि मोदी जब राज्य के सीएम थे तब उन्होंने गुजरात में कई समस्याओं का समाधान किया था. उन्होंने कहा कि गुजरात पानी की कमी से जूझता रहता था, पीएम ने उसको ठीक करने का काम किया. उन्होंने चेक डैम बनाए, वह नर्मदा योडना को लेकर आये और उन्होंने 'सुजलाम सुफलाम योजना' लाकर इन परेशानियों का स्थायी समाधान निकाला. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के हर जिले में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. 


चरमपंथ को लेकर क्या बोले गृहमंत्री?
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में चरमपंथ की रोकथाम को लेकर बनाए गये एंटी रेडिकल को लेकर बोले कि यह एक सक्रिय कदम है. अगर हम कट्टरता को नियंत्रित कर ले जाते हैं तो आतंकवाद और दंगो को नियंत्रित किया जा सकता है.


पीएम मोदी को लेकर क्या बोले थे मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमदाबाद के बेहरामपुरा इलाके में पीएम मोदी को रावण बुलाया था. उन्होंने कहा था कि मोदी हर प्रचार में सिर्फ अपने बारे में ही बात करते हैं. उनका कहना होता है कि किसी और की तरफ मत देखो सिर्फ मोदी की तरफ देखो. ये ठीक बात नहीं है. हमें कितनी बार आपकी तरफ देखना होगा. आपके कितने रूप हैं? क्या क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं?


कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के इसी बयान के बाद बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर पीएम मोदी (Pm Modi) का अपमान करने का आरोप लगाया था. 


PM Modi Roadshow: गुजरात में पीएम मोदी का रोड शो जारी, 54KM लंबा है रूट, 14 विधानसभा को करेगा कवर