Ayodhya Deepotsav Record: 12 लाख दीयों की रोशनी से अयोध्या ने फिर बनाया नया कीर्तिमान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Ayodhya Deepotsav Record: सीएम योगी के निर्देशन में शुरू हुए दीपोत्सव के पांचवें साल राम की पैड़ी पर एक साथ 9 लाख दीये को जलाकर अयोध्या ने नया कीर्तिमान बना लिया है.
Ayodhya Deepotsav Record: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिवाली के मौके पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में शुरू हुए दीपोत्सव के पांचवें साल राम की पैड़ी पर एक साथ 9 लाख दीये को जलाकर अयोध्या ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान बना लिया है. आज राम की पैड़ी के 32 घाटों पर 9 लाख और अयोध्या के बाकी हिस्सों में 3 लाख दीये जलाए गए. इस आयोजन को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक टीम अयोध्या पहुंची थी.
अयोध्या में सरकार ने 12 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा था. राम की पैड़ी के 32 घाटों पर मंगलवार को निर्धारित संख्या में 9 लाख दीये को विधिपूर्वक बिछाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया था. आज शुरू हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले अयोध्या में राम की पैड़ी में लाइट और लेजर शो भी हुआ. ऐसे में राम की पैड़ी पर 9 लाख दीयों की रोशनी के साथ ही अयोध्या का नया रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो गया.
WATCH: Visuals from Ayodhya!
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) November 3, 2021
Ayodhya enters Guinness Book of World Record, yet again, with the lighting up of more than 9 lakh diyas on #Deepotsav pic.twitter.com/wo0skzZYYi
इस दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के भी खास बंदोबस्त किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं. वहीं, जगह-जगह बैरिकेडिंग भी लगाई गई है. साथ ही नया घाट से राम की पैड़ी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. यहां दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई गई है और किसी को भी नया घाट से राम की पैड़ी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. सरयू पर बने पुराने पुल पर भी आवागमन बंद किया गया है.
बता दें कि यूपी में 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी थी. योगी सरकार के सत्ता में आने के साथ ही अयोध्या राम की पैड़ी पर दीपोत्सव कार्यक्रम शुरू हुआ था और सबसे पहले करीब 1,80,000 दीये जलाए गए थे. वहीं, 2018 में 3,01,152 दीये, 2019 में 5,50,000 दीये और 2020 में 5,51,000 दीये जलाए गए थे. हालांकि, इस बार 2021 की दिवाली के मौके पर अयोध्या में पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 12 लाख दीये जलाए गए हैं.
भारत बायोटेक की Covaxin को मिली WHO की मंजूरी, अब बिना रोक-टोक कर सकेंगे विदेश यात्रा