UN Yoga Day Program World Record: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार (21 जून) को न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र (United Nations) मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग समारोह का नेतृत्व किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ कई देशों के लोगों ने योग किया. एक साथ कई देशों के लोगों के साथ में योग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (Yoga World Record) भी बना है. 


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक और प्रवक्ता माइकल एम्प्रिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग सत्र ने सर्वाधिक देशों से लोगों की भागीदारी के मामले में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे थे. 


पीएम मोदी ने किया संबोधित


पीएम मोदी ने योग करने से पहले इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने योग करने आए सभी लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि लगभग हर राष्ट्रीयता के लोग आज यहां मौजूद हैं. मैं आप सभी को देखकर खुश हूं और यहां पर आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. करीब नौ साल पहले, यहां संयुक्त राष्ट्र से मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में प्रस्ताव करने का अवसर प्राप्त हुआ था. 


"योग कॉपीराइट से, पेटेंट से फ्री"


उन्होंने कहा कि योग भारत से आया है और सभी प्राचीन भारतीय परंपराओं की तरह, यह भी जीवंत है. योग कॉपीराइट से, पेटेंट से और रॉयल्टी भुगतान से मुक्त है. योग जीवन का एक तरीका है. ये विचारों और कार्यों में सावधानी बरतने का एक तरीका है. ये स्वयं के साथ, दूसरों के साथ और प्रकृति के साथ सद्भाव से जीने का तरीका है. योग का अर्थ है जोड़ना इसलिए आप एक साथ आ रहे हैं, ये योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है.


ये भी पढ़ें- 


Delhi Ordinance: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ संसद में क्या AAP को मिलेगा कांग्रेस का साथ? सामने आई ये बड़ी खबर