गुजरात: आणंद में भीषण सड़क हादसा, टैंकर और पिकअप वैन आपस में भिड़े, 11 की मौत
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकलाव तहसील में गंभीरा गांव के नजदीक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. घायलों को वड़ोदरा और बोरसाड में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
आणंद: गुजरात के आणंद जिले में तेल के टैंकर और पिकअप वाहन की टक्कर में 11 व्यक्तियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गये. ये सभी लोग पिकअप वाहन में सवार थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंकलाव तहसील में गंभीरा गांव के नजदीक राजमार्ग पर यह हादसा हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में अधिकतर फैक्टरी के मजदूर थे जो काम करने के बाद वड़ोदरा जिले में पडरा से जिले की बोरसाड तहसील में सरोल गांव वापस लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते दम तोड़ दिया और दो अन्य लोगों की वड़ोदरा में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पिकअप वाहन 22 लोगों को लेकर जा रही थी. घायलों को वड़ोदरा और बोरसाड में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तेल टैंकर का चालक फरार हो गया. आगे की जांच की जा रही है.
बीजेपी ने हत्या की साजिश के आरोप को लेकर केजरीवाल और सिसोदिया को भेजा लीगल नोटिस
यह भी देखें