Gujarat: गुजरात में 45 हिंदू ने अपनाया बौद्ध धर्म, कलेक्टर बोले- नहीं हो पाई अर्जियों की जांच
गुजरात सरकार ने हाल में ही धर्मांतरण कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. हलकनामा में गुजरात सरकार ने देश में हो रहे धर्मांतरण पर कड़े कानून बनाने की मांग की थी.
![Gujarat: गुजरात में 45 हिंदू ने अपनाया बौद्ध धर्म, कलेक्टर बोले- नहीं हो पाई अर्जियों की जांच Gujarat 45 Hindus adopted Buddhism Collector said applications could not be investigated Gujarat: गुजरात में 45 हिंदू ने अपनाया बौद्ध धर्म, कलेक्टर बोले- नहीं हो पाई अर्जियों की जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/587334d134766cf565eb554e2411fae51671181431697131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat News: देश में धर्म परिवर्तन के मामले आए दिन आते रहते है. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है जहां फिलहाल में ही बीजेपी ने राज्य में सातवी बार सरकार बनाई है. गुजरात के तीन जिलों में करीब 45 लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर दूसरा धर्म अपना लिया है. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
इन हिंदू का धर्म परिवर्तन बिना किसी लालच के कराए जाने की बात सामने आई है. गुजरात के महिसागर जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां तीन जिलों के 45 लोग हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म के अनुयायी बने हैं. इस मामले को जिला कलेक्टर का बयान भी सामने आया है.
होटल में कार्यक्रम रख कराया गया धर्म परिवर्तन
जिले के बालासिनोर शहर में होटल गार्डन पैलेस में 45 लोगों के लिए धर्म परिवर्तन के लिए कार्यक्रम रखा गया था. जहां धर्मगुरु ने प्रतिज्ञा दिलाकर उपस्थित 45 लोगों को हिंदू से बौद्ध धर्म स्वीकार कराया धर्म परिवर्तन करने वालों में महिसागर, पंचमहल ओर खेड़ा जिले के लोग शामिल है.
धर्म परिवर्तन के लिए नहीं दिया किसी प्रकार का लालच
धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने पर इन लोगों ने कहा कि हम ने बिना किसी लालच के अपना धर्म परिवर्तन किया और बौद्ध धर्म को अपनाया है. जिस के लिए हम ने प्रशासन से भी मंजूरी मांगी थी. अब ये धर्म परिवर्तन मामले की अधिकारियों तक भी पहुंच गया है.
महिसागर जिला कलेक्टर का कहा कि जिले में 29 लोगों ने धर्म परिवर्तन के लिए मंजूरी मांगते हुए अर्जी दी थी. राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण इन अर्जियों की जांच नहीं हो पाई थी. अब इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
गुजरात सरकार ने हाल में ही धर्मांतरण कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. इस हलफनामा में गुजरात सरकार ने देश में हो रहे धर्मांतरण पर कड़े कानून बनाने की मांग की थी. हलफनामे में गुजरात सरकार ने कहा कि उसने विधानसभा से राज्य में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून पारित किया है.
ये भी पढ़ें- Pathan Controversy: फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार बढ़ रहा विवाद, अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दी ये धमकी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)