वडोदराः गुजरात के वडोदरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुधवार को एक परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक सभी लोगों ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि घटना समा इलाके की है.
एसपी भरत राठौर ने कहा, ''आत्महत्या करने वालों में से तीन की मौत हो चुकी है जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है. पड़ोसियों ने जानकारी दी है कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. सभी लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.''
जहर पीने के बाद सभी के हालत बिगड़ने लगे जिसके बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया. जब तक पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे 3 लोगों की मौच हो चुकी थी. पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही है. फिलहाल घटनास्थल से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है.
आपातकाल पर राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- किस-किस गलती के लिए मांगेंगे माफी