नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है. इस मौके पर अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात के सूरत में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष तौर पर सेलिब्रेशन किया जाने वाला है. जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक अनोखा केक तैयार किया गया है. इस केक को एक ''केक अगेन्स्ट्स करप्शन'' थीम पर बनाया गया है. इस केक की खास बात यह है की ये वजन में 7000 किलो और लंबाई में 700 फीट लंबा है.


यह केक सूरत के सरसाना पोलिटेक्निक हॉल में रखा जाएगा. जहां पर इस केक को 700 लोग काटेंगे और पीएम मोदी का बर्थडे मनाएंगे. सूरत के जाने-माने बेकर्स द्वारा यह आयोजन किया गया है.


समुदाय के कई वर्ग के आईकॉनिक लोगों के साथ मिलकर यह केक काटा जाएगा और करीब इसके के साथ तीन अलग-अलग वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.


अपने जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले अपनी मां से मिलेंगे. मां हीरा बा से आशीर्वाद लेंगे. लोकसभा चुनाव में मतदान करने से पहले भी मोदी अपनी मां के घर जाकर आशीर्वाद लिया था.


पीएम मोदी के बर्थ डे पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है. क़रीब 5000 जगहों पर नर्मदा की आरती होगी.


Narendra Modi Birthday: गुजरात में अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगे PM नरेंद्र मोदी, मां के आशीर्वाद से करेंगे दिन की शुरूआत


PM Modi Birthday: देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहतरीन भाषण | जन्मदिन विशेष


Narendra Modi Birthday: गुजरात के वडनगर से PMO तक, PM मोदी की कहानी संघर्ष और साहस को बयां करती है