Gujarat: आयुष अस्पताल में देर रात अचानक लगी आग, कर्मचारियों ने 16 कोविड मरीजों की बचाई जान
सूरत के आयुष अस्पताल में देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया. वहीं अस्पताल के कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर 16 गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों की जान बचाई.
गुजरात के सूरत शहर में स्टेशन रोड पर एक बहुमंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर बने आयुष अस्पताल में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग रविवार रात करीब 11.40 बजे लगी थी, जिसके बाद आईसीयू में भर्ती सोलह मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 16 गंभीर रूप से बीमार कोरोना वायरस के मरीजों की जान बचा ली गई है. जिनमें से 5 को अस्पताल के स्टाफ ने सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया था वहीं बाकी 11 को फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने शिफ्ट किया है. फिलहाल आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है, लेकिन अधिकारी के मुताबिक आग एयर कंडीशनर में विस्फोट के बाद लगी है या फिर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.
16 मरीजों की बची जान
सूरत नगर आयोग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक के मुताबिक पांचवीं मंजिल पर बने अस्पताल के आईसीयू में आग लगी थी, जहां सोलह मरीज एडमिट थे. वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर 11 मरीजों को बचा लिया और बाकी पांच मरीजों को अस्पताल के कर्मचारियों ने सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया था. इसलिए हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आधे घंटे में आग पर पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड ने जिन 11 मरीजों की जान बचाई है उनमें से पांच मरीजों को एसएमआईएमईआर में भर्ती कराया गया है. वहीं चार मरीजों को संजीवनी अस्पताल ले जाया गया जबकि बाकी दो मरीजों को आयुष अस्पताल की अन्य मंजिलों में भर्ती किया गया है. वहीं अधिकारी बचे पांच मरीज जिनको अस्पताल के कर्मचारियों ने बचाया था उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारी की माने तो आग लगने के बाद इस पर आधे घंटे के अंदर काबू पा लिया गया था.
इसे भी पढ़ेंः