अहमदाबाद: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी मां हीराबेन से मिले और उनका आशीर्वाद लिया. वह गांधीनगर के समीप रायसान गांव में वृंदावन बंगला में अपने छोटे बेटे और प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज के साथ रहती हैं.
प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए 30 मई के अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मोदी यहां पहुंचे. मोदी अपनी मां के पास करीब 20 मिनट तक रूके और उन्होंने चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया. उनका रात में राजभवन में ठहरने का कार्यक्रम है. वह सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे.
इससे पहले अहमदाबाद में पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर के पास एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए अगले पांच साल बेहद महत्वपूर्ण हैं. मोदी ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, ''अगले पांच साल देश के इतिहास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे जैसा कि 1942 से 1947 तक का काल था.''
पीएम ने कहा, ''अगला पांच साल वैश्विक व्यवस्था में भारत के यथोचित स्थान को फिर से हासिल करने का समय होगा. अतीत में हमारे देश को वह स्थान प्राप्त था. मुझे पक्का विश्वास है कि भारत वैश्विक व्यवस्था में अपना महत्व फिर हासिल करेगा.'' मोदी ने सूरत बिल्डिंग अग्नि त्रासदी में 22 विद्यार्थियों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया.
मोदी ने कहा, ''कल तक मेरे मन में दो स्थिति थी, एकतरफ इस अभिनंदन समारोह में जाऊं या नहीं, क्योंकि वहां कर्तव्य जुड़ा था, दूसरी तरफ उन लोगों के प्रति करूणा थी जिनकी सूरत में मृत्यु हो गई. जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने बच्चों को खोया है, उनका दर्द कोई भी शब्द कम नहीं कर सकता.'' प्रधानमंत्री ने कहा, ''एक तरफ यह भी था, मुझे कर्तव्य के तौर पर राज्य के लोगों को धन्यवाद देना था और अपनी मां का आशीर्वाद लेना था.''
राष्ट्रपति भवन का एलान- 30 मई, शाम 7 बजे मोदी और कैबिनेट लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
यह भी देखें