गुजरात: मुसीबत की इस घड़ी में किन्नर समुदाय गरीबों के बीच बांट रहा राशन
गुजरात में मुसीबत की घड़ी में एक समुदाय गरीबों की मदद कर रहा है और इसने वहां गरीबों के बीत राशन बांटने का जिम्मा संभाला है.
![गुजरात: मुसीबत की इस घड़ी में किन्नर समुदाय गरीबों के बीच बांट रहा राशन Gujarat: Amid Lockdwon Transgender community came forward for help of poor गुजरात: मुसीबत की इस घड़ी में किन्नर समुदाय गरीबों के बीच बांट रहा राशन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/31202321/gujarat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुजरात: अभी तक आपने किन्नरों को सफर के दौरान लोगों से पैसे ऐंठते देखा होगा. पैसे देने से आनाकानी करनेवालों को किन्नर किस तरह अपमानित करते हैं ये भी आपकी नजरों के सामने घूम रहा होगा. यहां तक कि कभी-कभी इलाके के बंटवारे को लेकर उनमें आपसी गैंगवार की खबरों को भी सुना होगा मगर लॉकडाउन के कारण किन्नर समुदाय की पहल को जानकर आप अपनी सारी कड़वी यादों को भूलाने पर मजबूर हो जाएंगे.
लॉकडाउन के बीच किन्नर समुदाय ने बढ़ाया हाथ
देश में लॉकडाउन के कारण लोगों की आर्थिक गतिविधियों पर पहरा लग गया है. उनका घरों से बाहर निकलकर रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो गया है. संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर और झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवाले हो रहे हैं. ऐसे में एक वर्ग ने उनकी मदद करने की पहल की है. सूरत में किन्नर समुदाय वंचित तबके के बीच चावल, आटा, तेल, चीनी, चायपत्ती समेत कई अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहा है. झुग्गी झोपड़ियों में रहनेवालों के बीच 150 सदस्यों का किन्नर समुदाय मदद को आगे आया है. ये समुदाय शहर में समाज के वंचित तबके के बीच जाकर उनके दुख की घड़ी में काम आ रहा है.
Gujarat: A group of around 150 members of the transgender community in Surat has been distributing food kits - consisting of rice, flour, oil, tea leaves, sugar among other things - among the residents of slum areas of the city and other needy people amid #CoronavirusLockdown. pic.twitter.com/q2LalwqY7v
— ANI (@ANI) March 31, 2020
गरीबों के बीच जाकर जरूरी सामानों की आपूर्ति
हालांकि लॉकडाउन के कारण पैदा हुए संकट की घड़ी में समाज के सभी लोग अपने-अपने तौर पर गरीबों की मदद कर रहे हैं. सेलेब्रिटीज से लेकर उद्योगपति, राजनेता से लेकर आम आदमी प्रधानमंत्री की अपील पर आगे बढ़कर दान दे रहे हैं मगर सूरत के किन्नर समुदाय की पहल ने लोगों का दिल जीत लिया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)