KRK Slams Arvind Kejriwal: गुजरात चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों 32-32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इन नतीजों को देखकर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. 


कमाल आर खान ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी को बधाई. हिमाचल-गुजरात में बीजेपी को जीतने में मदद करने के लिए अरविंद केजरीवाल को भी बधाई. अब बीजेपी के दोनों राज्यों में सरकार बनाएगी.''



यूपी-बिहारवालों पर केआरके का तंज


कमाल आर खान ने खान ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''आम आदमी पार्टी को धन्यवाद. गुजरात में कांग्रेस पूरी तरह से साफ हो गई. केजरीवाल ने गुजरात में वही किया कि 'हम तो डूबेंगे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे.'' अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा, ''गुजराती भाइयों का प्यार और त्याग देखिए! हर एक गुजराती का कहना है कि हम भले ही भूखे मर जाऐं लेकिन वोट तो अपने गुजरात के नेता मोदीजी को ही देंगे! दक्षिण की जनता भी वोट सिर्फ अपने ही नेताओं को देती है, मोदी को नहीं! और हम यूपी-बिहार और दिल्ली के लोग अपनों के बजाय गैरों को वोट देते हैं!''





सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल


केजरीवाल को निशाना बनाने पर केआरके को लोगों ने ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने केआरके से पूछा, ''इससे पहले 27 साल से बीजेपी की मदद कौन कर रहा था?'' उसने लिखा, ''गुजरात में पिछले 27 वर्षों से तो अरविंद केजरीवाल जी ही भाजपा की मदद कर रहें होंगे, हैं न? जनता भाजपा को हराना चाहती हैं तो अंतिम समय में कांग्रेस माहौल बनाती हैं, हम भाजपा को हरा रहें हैं, भाजपा भी अपने एंटी वोटर्स को यही बताती हैं. भाजपा की मददगार खुद कांग्रेस हैं.''


गुजरात में AAP की एंट्री, कांग्रेस का सूपड़ा साफ


रुझानों में गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी 156 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 16 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी का खाता खुलता नजर आ रहा है. गुजरात में 'आप' को 6 सीटें मिलते नजर आ रही हैं. यदि ये सीटें नतीजों में बदलती हैं तो 'आप' को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा.


हिमाचल प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. रुझानों में बीजेपी 34 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस को 30 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. पहाड़ी राज्य में केजरीवाल की पार्टी का खाता तक नहीं खुला है.


ये भी पढ़ें- Himachal Election Result 2022 Live: हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर के बीच एक्शन में बीजेपी, 3 बागी उम्मीदवारों के संपर्क में पार्टी