Gujarat: सीएम भूपेंद्र पटेल समेत करीब 18 मंत्री ले सकते हैं कल शपथ, राज्य में 7वीं बार बीजेपी बनाएगी सरकार
Gujarat New Cabinet: गुजरात में कुल 27 मंत्री हो सकते हैं लेकिन माना जा रहा है कि अभी 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
Gujarat New Cabinet: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार 7वीं बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में 156 सीटों पर जीत हासिल कर के बीजेपी ने एतिहासिक दर्ज की है जिसके बाद अब भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.
गुजरात में मंत्रिमंडल की संभावित सूची एबीपी न्यूज़ के पास है. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है उनमें पहली बार जीते विधायक भी शामिल हैं. गुजरात में कुल 27 मंत्री हो सकते हैं लेकिन माना जा रहा है कि अभी 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं.
- हर्ष संघवी, सूरत
- शंकर चौधरी, बनास कथा
- निमिषा सुचर, पूर्व मंत्री एस.टी
- मनीषा वकील, बडोदरा पूर्व मंत्री
- कीर्ति पटेल, उंझा नहसाना (पहली बार)
- जगदीश पांचाल, अहमदाबाद पूर्व मंत्री
- जय रडाडिया, राजकोट पूर्व मंत्री
- राघव पटेल, जामनगर पूर्व मंत्री
- शंभू प्रसाद टुंडिया, बोटाड, दलित धर्म गुरु
- कनु भाई देसाई, बलसाड़ पूर्व वित्त मंत्री
- नरेश पटेल, नवसारी अनुसूचित जनजाति के पूर्व मंत्री या गणपत वसावा, सूरत के पूर्व मंत्री
- अल्पेश ठाकुर, गांधी नगर
- कौशिक वेकारिया, अमरेली (परेश धनानी को हराया)
- कुंवर जी बाबलिया, राजकोट पूर्व मंत्री ओबीसी या पुरुषोत्तम सोलंकी, भावनगर पूर्व मंत्री ओबीसी याहीरा सोलंकी, अमरेली
- अनिरुद्ध दवे, कच्छ पहली बार के विधायक
- रिवावा जडेजा, जामनगर
- रमन वोहरा, साबरकांठा पूर्व मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है SC
हार्दिक पटेल के भी नाम इनमें शामिल हो सकता है. वहीं, सूत्रों के मुताबि भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रिमंडल में सभी जातियों को जगह देने की कोशिश होगी. साथ ही अनुभवी और युवा नेताओं को शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें.
गुजरात चुनाव: कांग्रेस के बागियों की BJP में मौज! 34 नेताओं को मिली जीत, सिर्फ तीन ही हारे