नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इन चुनावों के मद्देनज़र आज ओवैसी गुजरात में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद डॉन अतीक अहमद से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन जेल प्रशासन ने ओवैसी को मुलाकात करने की इजाजत नहीं दी है.


अतीक से सिर्फ उनके परिजन ही मिल सकते हैं- जेल प्रशासन


दरअसल असदुद्दीन ओवैसी आज गुजरात दौरे पर जाने वाले हैं. दौरे पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि वह साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से भी मुलाकात करेंगे. लेकिन अतीक अहमद से उनकी मुलाकात कराने पर साबरमती जेल प्रशासन ने साफ इनकार कर दिया है. जेल प्रशासन का कहना है कि अतीक से सिर्फ उनके परिजन या रिश्तेदार ही मिल सकते हैं, लिहाजा ओवैसी को मुलाकात की इजाजत नहीं दी जाएगी.


ओवैसी की पार्टी में शामिल हुईं अतीक अहमद की पत्नी


बता दें कि इसी महीने सात सितंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की पार्टी में शामिल हुई थीं. शाइस्ता परवीन को AIMIM प्रयागराज पश्चिम सीट से उम्मीदवार बना सकती है.


100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी ओवैसी की पार्टी


इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बताया था कि हमारी पार्टी इस बार 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद राज्य के मुसलमानों को सशक्त बनाने का है. ओवैसी का दावा है क राज्य में मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाता.


यह भी पढ़ें-


देश में रोजगार देने के मामले में दूसरे नंबर पर है कपड़ा उद्योग, इंडिया साइज आने के बाद होगी और बढ़ोतरी


CM बोम्मई पर 'हमने गांधी जी को नहीं बख्शा, फिर आप क्या हैं' का बयान देने वाला हिंदू महासभा का नेता गिरफ्तार