एक्सप्लोरर
Advertisement
पीएम मोदी ने बताया- क्या है एक और एक 11 का प्लान, कांग्रेस पर झूठे प्रचार का आरोप मढ़ा
गुजरात में कल दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. 93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
नई दिल्ली: गुजरात में कल दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इससे पहले मंगलवार को करीब डेढ़ महीने चली प्रचार की जंग थम गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों से विपक्ष के झूठ का जवाब देने की अपील की. वहीं कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया है.
अल्पेश की नस्लीय टिप्पणी: ‘मेरी तरह काले थे मोदी, करोड़ों के विदेशी मशरूम खाकर हुए गोरे’
पीएम मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता से भावुक अपील की. जिसमें उन्होंने झूठे प्रचार पर विरोधियों को करारा जवाब देने की बात कही. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘’हमारे विरोधियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से झूठ फैलाया है. ऐसा मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था. इससे हर गुजराती को ठेस लगना स्वाभाविक है. गुजरात के लोग निगेटिविटी और विरोधी के झूठ का करारा जवाब देंगे.’’
गुजरात से दिल्ली लौटे राहुल गांधी का भव्य स्वागत, पार्टी कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाईयां
साथ ही मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि एक बार फिर से बीजेपी को सत्ता मिलने पर गुजरात विकास की नई बुलंदियों को छू लेगा. पीएम मोदी ने लिखा, ‘’भारत सरकार और गुजरात सरकार अगर एक साथ आती है, तो ताकत कई गुना बढ़ जाती है. यह सरकार 1+1= 2 नहीं है, लेकिन 11 होकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.’’The lies that our worthy opponents have spread, about Gujarat, Gujarat’s growth and about me personally is something I had never imagined. It is natural for every Gujarati to feel hurt. People of Gujarat will give a fitting reply to the negativity and lies of the opposition.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
गुजरात का एक ऐसा आदिवासी इलाका, जहां अब भी पीएम मोदी हैं मुख्यमंत्री
With the Government of India and Government of Gujarat working together, the strength rises manifold. This 1+ 1 is not 2 but 11 and together we will take Gujarat to new heights. — Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017बता दें कि गुजरात में कल दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी. 93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार मेहसाणा सीट पर हैं. समाजसेवी अन्ना हजारे का बयान, ‘देश को ना मोदी चाहिये, ना राहुल’ पीएम मोदी और राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश की जनता से जुड़ने की हर कोशिश की है. गुजरात में कौन बनेगा मुख्यमंत्री इसका फैसला जनता को करना है.18 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजे घोषित होंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement