अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 93 सीटों पर 14 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पर सी प्लेन से अंबाजी मंदिर दर्शन करने जाएंगे.

शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सी प्लेन में सवार होंगे. सी प्लेन सुबह 9.30 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर उतरेगा. पीएम मोदी रिवर फ्रंट से अम्बिफियस एयरक्राफ्ट में सवार होकर, शक्ति पीठ अम्बाजी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे और धरोई डैम में उतरेंगे. इसके बाद वे वहां से निकल कर 65 किलोमीटर दूर शक्ति पीठ अम्बाजी के दर्शन करने सड़क के रास्ते जायेगे.

पीएम मोदी का शिड्यूल-

  • मोदी सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से सी-प्लेन से निकलेंगे.

  • सुबह 10.30 बजे वह मेहसाणा जिले के धरोई डैम पहुंचेंगे.

  • इसके बाद सड़क मार्ग से दोपहर 1.30 बजे अम्बाजी मंदिर पहुंचेंगे.

  • इसके बाद वह दोपहर 2.30 बजे वापस साबरमती पहुंचेंगे.


पीएम मोदी का अहमदाबाद रोड शो रद्द

पीएम मोदी पहली बार सी-प्लेन का इस्तेमाल करेंगे. वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी आज अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे, लेकिन प्रशासन से रोड शो की मंजूरी नहीं मिली. गुजरात में पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण का कल है. गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ के खेल में फंस गयी है कांग्रेस, 18 दिसंबर को देखेगी आखिरी एपिसोड: पीएम मोदी

मनमोहन के वार पर सरकार का पलटवार, राष्ट्रीय नीति के उल्लंघन के लिए माफी मांगे

अमित शाह ने जिग्नेश मेवाणी पर 'आतंकी संगठन' से चंदा लेने का आरोप लगाया

बीजेपी ने कहा- शंकर सिंह वाघेला की गैरमौजूदगी से मध्य गुजरात में पार्टी को होगा फायदा