अहमदाबाद: गुजरात चुनाव पर आतंकी साया मंडराने लगा है. आईबी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात में आतंकी हमले की आशंका जताई गई है. इस बाबत अहमदाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रोड शो की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.
गुजरात में ‘लोन वोल्फ अटैक’ की आशंका
आईबी सूत्रों ने अहमदाबाद में ‘लोन वोल्फ अटैक’ की आशंका जताई है. अहमदाबाद पुलिस ने भी कानून व्यवस्था का हवाला देकर रोड शो की मंजूरी देने से इनकार कर किया है. चर्चा थी कि कल अहमदाबाद में पीएम मोदी और राहुल गांधी का रोड शो हो सकता है.
क्या है ‘लोन वोल्फ अटैक’ ?
‘लोन वोल्फ अटैक’ एक ऐसा आतंकी हमला है जो किसी एक आतंकी द्वारा किया जाता है. इस दौरान आतंकी भीड़-भाड़ वाली जगह को निशाना बनाकर अटैक करता है. आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए किसी वाहन, चाकू, भगदड़ की अफवाह के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाता है.
हाल ही में स्पेन के शहर बार्सिलोना में हुआ आतंकी हमला एक 'लोन वोल्फ टेरर अटैक' था. उस दौरान आतंकी ने सड़क पर चल रहे लोगों को ट्रक से कुचल दिया था.
पाक अधिकारियों से बैठक के आरोपों पर बोले अहमद पटेल, ‘चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे हैं मोदी’
गुजरात में 14 दिसंबर को हैं दूसरे चरण का चुनाव
आपको बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य में पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता आय दिन रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में आतंकी किसी भीड़ वाली जगह को अपना निशाना बना सकते हैं. गुजरात में चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन है. राज्य में दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात में आतंकी हमले की आशंका, मोदी-राहुल के रोड शो को नहीं मिली मंजूरी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Dec 2017 10:32 AM (IST)
पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर रोड शो की मंजूरी देने से इनकार कर किया है. चर्चा थी कि कल अहमदाबाद में पीएम मोदी और राहुल गांधी का रोड शो हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -