भरूच: गुजरात में 22 सालों से लगातार जीत का परचम लहराने वाली बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरूच में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी नतीजो को लेकर कांग्रेस पर कई वार किए. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का जो हाल यूपी के निकाय चुनाव में हुआ है वही हाल गुजरात में भी होगा.


पीएम मोदी ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने दशकों तक शासन किया था. लेकिन आज हम देख रहे हैं कि यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस का क्या हाल हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों की जनता को पता है कि कांग्रेस का इस बार क्या हाल होगा.’’



पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’विकास कैसे होता है यो बीजेपी ने गुजरात में करके दिखाया है. अहमद पटेल कांग्रेस की सत्ता के सबसे ज्यादा करीब थे फिर भी भरूच का विकास नहीं हुआ.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही मंत्र और एक ही रास्ता है. विकास और सिर्फ विकास.’’

पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस कुछ नहीं कर पाई और हम बुलेट ट्रेन लेकर आ गए हैं.’’ पीएम मोदी ने कहा, ‘’जिन्हें बुलेट ट्रेन से परेशानी है वो बैलगाड़ी में घूमे. हमें कोई परेशानी नहीं है. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से युवाओं को रोजगार मिलेगा.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘’कांग्रेस गुजरात में भाई-भाई के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस के परिवारवाद ने देश के 70 साल खराब कर दिए.’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में भरूच और कच्छ का सबसे ज्यादा विकास हुआ है. जनता का प्यार और आशिर्वाद ही मेरी ताकत है.