आज पीएम मोदी करेंगे चार रैली
बीजेपी ने पहले चरण का प्रचार खत्म होने का बाद दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी सहित, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कई सभाएं कर रहे हैं. पीएम मोदी आज गुजरात में चार रैली को संबोधित करेंगे. गुरूवार को मणिशंकर अय्य़र के विवादित बयान के बाद सूरत की रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इसे गुजराती अस्मिता से जोड़ा और गुजरात का अपमान बताया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी इस मुद्दे को अपनी बाकी की रैलियों में भी भुनाएंगे.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- सुबह 00 बजे- भाभर, बनासकांठा
- दोपहर 12:30 बजे- मेहसाणा कलोल
- दोपहर 30 बजे-हिम्मत नगर
- शाम 00 बजे- अहमदाबाद
राहुल 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक गुजरात दौरे पर
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दूसरे दौर के प्रचार के लिए कमर कस ली है. राहुल गांधी इस बार लगातार चार दिनों की गुजरात यात्रा पर होंगे. राहुल 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक गुजरात के अलग-अलग इलाक़ों में लोगों को संबोधित करेंगे. राहुल आज छोटा उदयपुर,अहमदाबाद,खेड़ा और आनंद ज़िलों में होंगे.
अमित शाह की चार रैलियां
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गुजरात में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह आज महिसागर, मेहसाणा और पाटन जिले में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
अमित शाह का कार्यक्रम
- सुबह 00 बजे- दीशा में जनसभा
- दोपहर 00 बजे- कलोल में जनसभा
- दोपहर 00 बजे- महुधा विधानसभा में जनसभा
- शाम 00 बजे- ढ़ोलका में जनसभा
अरूण जेटली की एक तो सीएम योगी की 6 रैली
वित्त मंत्री अरूण जेटली आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे. वह शाम सात बजे आनंद में एक सभा को संबोधित करेंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दाभोई औऱ वड़ोदरा के रावपुरा में सभा करेंगे.