मोदी की चार रैलियां
पीएम मोदी आज गुजरात चुनाव को लेकर चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह आज महिसागर जिले के लूनावडा, छोटा उदेपुर के बोडेली में, आणंद और मेहसाणा जिले में चुनावी जनसभाएं करेंगे.
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- सुबह 9.30 बजे महिसागर जिले के लुनावडा के इंदिरा ग्राउंड में
- सुबह 11 बजे छोटा उदेपुर के जिले बोडेली में एबीएमसी ग्राउंड
- दोपहर 12 बजे आणंद जिले के मोराद गांव में
- दोपहर 3 बजे मेहसाणा में मेहसाणा एयरोड्रोम ग्राउंड में
उत्तर गुजरात में राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वह आज उत्तर गुजरात के पाटन, बनासकांठा और मेहसाणा जिलों में जनसभाएं करेंगे. राहुल गांधी 8 से 11 दिसंबर तक गुजरात के दौरे पर हैंस जहां वह चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
राहुल का कार्यक्रम
- दोपहर 1 बजे पाटन जिले के हरिज में जनसभा
- दोपहर 2.30 बजे वह बनासकांठा जिले के कानोदार में पब्लिक मीटिंग ग्राउंड पर जनसभा
- शाम 4 बजे मेहसाणा जिले के वडनगर में श्री सातो समाज ओमिया ट्रस्ट ग्राउंड पर जनसभा
- शाम 6 बजे मेहसाणा जिले के विजापुर में सथिया पार्टी प्लॉट में जनसभा
शाह की चार रैलियां-
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे.
- सुबह 11 से 12 बजे दाहोद जिले के झालोड में
- दोपहर 1 से 2 बजे दाहोद जिले गर्बदा में
- दोपहर 3.15 से 4.15 बजे खेडा जिले के महेमदावाद
- शाम 5 से 6 बजे खेडा जिले के माटर
यह भी पढ़ें-
नहीं थम रहा 'नीच विवाद', अब पीएम मोदी ने बताया- किस कांग्रेसी ने दी कौन सी गाली?
मेरे बयान से गुजरात में कांग्रेस को नुकसान हुआ तो किसी भी सजा के लिए तैयार: मणिशंकर अय्यर
बीजेपी सांसद ने पार्टी और संसद सदस्यता से दिया इस्तीफा, पीएम की नीतियों को बताया वजह
गुजरात: बीजेपी ने वोटिंग से एक दिन पहले जारी किया संकल्प पत्र, पटेल आरक्षण का वादा नहीं