नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने अपने पहले इंटरव्यू में गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आऱोप लगाते हुए कहा है कि शुरुआत में बीजेपी ने कहा कि हम ओबीसी मुद्दे पर ये चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी खुद बांटने की राजनीति करती है और आरोप कांग्रेस पर लगाती है.


हर कोई बीजेपी से नाराज है- राहुल

गुजरात में जातिवादी राजनीति के आरोप पर राहुल ने कहा, "हार्दिक एक पटेल हैं, जिग्नेश एक दलित हैं और अल्पेश एक ओबीसी. सभी समुदाय कांग्रेस के मंच पर एकजुट हुए हैं. ऐसे में आप हम पर जातीयता का आरोप कैसे लगा सकते हैं. ये सब हमारे मंच पर एक साथ हैं. दूसरी तरफ, पटेल आपसे नाराज हैं, ओबीसी आपसे खफा हैं और दलितों को आप पर गुस्सा है और आप कहते हैं कि आप यह चुनाव ओबीसी मुद्दे पर लड़ेंगे. फिर भी हमारे बारे में कहते हैं कि हम समाज को बांट रहे हैं. यह तो बहुत ही ताज्जुब की बात है."

पीएम मोदी ने मनमोहन जी के बारे में गलत बातें कही- राहुल

राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’पीएम मोदी ने प्यार से किसी से बात नहीं की है. उनकी पार्टी के लोग हर चीज के बारे में नफरत से बात करते हैं.’’ राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर कहा, ‘’जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी जिंदगी हिंदुस्तान को दे दी उस व्यक्ति के बारे में पीएम मोदी ने गलत बातें कही. वो भी सिर्फ कुछ वोट हासिल करने के लिए.’’

कांग्रेस में प्रतिभाओं की कमी नहीं- राहुल

राहुल ने कहा, ‘’ कांग्रेस को अभी काफी काम करना है. बहुत से ऐसे नए लोग हैं, जिन्हें हमें आगे लाना होगा. कांग्रेस में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हमें ऐसी प्रतिभाओं को सही जगह देनी है. लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि कांग्रेस के खिलाफ एक सुनियोजित प्रचार अभियान चल रहा है, जिसका हमें डटकर मुकाबला करना है."

क्या राहुल गांधी पार्टी को ऊपर से नीचे तक बदलने वाले हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हां, दरअसल यह मेरी योजना नहीं है. यह कांग्रेस पार्टी की इच्छा है कि वह बदले, विकसित हो. मैं तो सिर्फ इसमें मदद करूंगा. हमने युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में काफी काम किया है. हम पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नए, युवा, उत्साहित करने वाले और ऊजार्वान लोगों को लाना चाहेंगे, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि पुराने और अनुभवी लोगों के लिए कोई जगह नहीं होगी."

यह भी पढ़ें-

सूरत से कांग्रेस के उम्मीदवार ने लगाया 'नमो वाईफाई' से EVM हैक करने का आरोप

गुजरात चुनाव 2017: हर पार्टी और दिग्गज के अपने-अपने दावे, किसके दावे की होगी जीत

पंजाब नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी की बड़ी हार