नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, ‘’पाकिस्‍तान हमें हिंदुस्‍तान के लोकतंत्र के बारे में बिल्‍कुल नसीहत ना दें. औऱ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो बिल्‍कुल नहीं.’’ उन्होंने कहा है, ‘’हमें देश के लोकतंत्र पर गर्व है. देश में कौन जीतेगा, ये भारत की जनता तय करेगी.’’

मणिशंकर के घर बैठक में बड़ा खुलासा, पूर्व सेनाध्यक्ष ने कहा- ‘सिर्फ भारत-पाक रिश्तों पर हुई थी बातचीत'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा है, एक बात का आश्‍चर्य है कि कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने एक बयान दिया कि मणिशंकर अय्यर के घर पर कोई बैठक नहीं हुई. बल्कि आज पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा है कि उस बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी. इससे साबित होता है कि आनंद शर्मा ने झूठ बोला था.’’

गुजरात चुनाव पर पाकिस्तान का बड़ा बयान, ‘हमें न घसीटो, अपने दम पर जीतो’

आपको बता दें कि कांग्रेस से सस्पेंड किए गए वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के घर बैठक को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि, ‘’मैं उस बैठक में मौजूद था. बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी और किसी मुद्दे पर नहीं.’’

वहीं गुजरात की रैलियों में बार बार अपना नाम आने पर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा है, ‘’चुनावी बहस में भारत पाकिस्तान को घसीटना बंद करे. अपनी ताकत पर चुनाव जीतें. आधारहीन और मनगढ़ंत साजिश की गैर जिम्मेदाराना बात न करें.’’ एक बार फिर बता दें कि रविशंकर ने पाकिस्तान के इसी बयान पर पलटवार किया है.  दरअसल पीएम मोदी पिछले कई दिनों से गुजरात की चुनावी रैलियाों में पाकिस्तान का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.

पीएम मोदी ने रैली में क्या कहा था?

बता दें कि पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा की रैली में कहा था, ‘’मणिशंकर अय्यर के घर पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव के साथ कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक हुई थी, जिसके अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने उन्हें नीच कहा.’’

पीएम मोदी ने दावा किया कि उस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति भी मौजूद थे. यही नहीं पीएम मोदी ने एक पाकिस्तान जनरल का नाम लेकर कहा है कि वो अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनवाना चाहता है.