गांधीनगर: गुजरात के विधानसभा चुनाव में अब चार दिन बचे हैं. नौ दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. ऐसे में बीजेपी हो या कांग्रेस कोई भी पार्टी जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. आज गुजरात के रण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज जनता को अपने पक्ष में करने के लिए जनसभाएं करेंगे.

 गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से गुजरात के तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. वह आज सौराष्ट्र रीजन के कच्छ, सुरेन्द्रनगर और मोरबी जिलों का दौरा करेंगे. 6 दिसंबर को वह साउथ गुजरात के तापी,सूरत और नर्मदा जिलों का दौरा करेंगे. वहीं सात दिसंबर को वह सेंट्रल गुजरात रीजन का दौरा करेंगे.

राहुल का पूरा कार्यक्रम

राहुल दोपहर एक बजे वह कच्छ जिले के अंजार में टाउन हॉल ग्राउंड में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह 3 बजे मोरबी जिले में वेलकम पार्क पार्टी प्लाट में जनसभा करेंगे. वहीं शाम 4.45 बजे वह सुरेन्द्रनगर जिले के जनता कॉटन फैक्ट्री ग्राउंड में और शाम 7 बजे सुरेन्द्रनगर जिले में गवर्नमेंट साइंस कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा करेंगे.

अमित शाह की चार रैलियां

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह का पूरा कार्यक्रम- 

  • दोपहर 12.10 से 1.10 बजे के बीच अमरेली जिले के बालकृष्णा फार्म

  • दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच भावनगर जिले के महुवा में बालआश्रम, गांधीजी स्टैच्यू के पास

  • दोपहर 3 से 3.50 बजे तक भावनगर जिले के सिहोर में क्रिकेट छपरी ग्राउंड

  • शाम 4.35 से 5.30 बजे के बीच सुरेन्द्रनगर जिले के लिम्बाड़ी श्री फतेसिंहजीजिन, बस स्टैंड रोड


सीएम योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इन दिग्गजों के अलावा केन्द्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण राजकोट और अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सूरत में ग्रांड भगवती होटल में दोपहर 2.45 से 3.30 बजे के बीच प्रेस कांफ्रेन्स करेंगे. इस प्रेस कांफ्रेन्स में यूपी के नवनिर्वाचित मेयर भी रहेंगे.

वसुंधरा राजे की चार रैलियां

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे आज गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगी. वह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

मनोज तिवारी का रोड शो और जनसभा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी आज गुजरात चुनाव के लिए एक रोड शो और दो जनसभाएं करेंगे.

रुपाणी की दो जनसभा

गुजरात के सीएम विजयरुपाणी आज बनासकांठा जिले में दो जनसभाएं करेंगे. वह वडगाम और हदाद में जनसभाएं करेंगे.

आनंदी बेन वडोदरा में

बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल आज वडोदरा में रहेंगी. वह यहां चार जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

अखिलेश आज जामनगर में करेंगे प्रचार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के प्रचार के लिए तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है. वह आज द्वारिका में द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे. इसके बाद वह विधानसभा जामजोधपुर (जिला जामनगर) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.