Amit Shah Gujarat Visit: महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर का किया जिक्र, कांग्रेस पर कुछ इस तरह बरसे अमित शाह
Gujarat Election 2022: अमित शाह ने अहमदाबाद में कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम किया.
Gujarat Election 2022 Updates: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दरअसल गुजरात चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी इन दिनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले करने से पीछे नहीं हट रही हैं. अपनी विजिट के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah Gujarat Visit) ने महाराष्ट्र का जिक्र भी किया और पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन पर भी कटाक्ष किया.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र में राहुल बाबा की चार पीढ़ियों ने राज किया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के हर नागरिक तक बिजली और गैस पहुंचाने का काम किया. अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं. वो आज जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ की वार्षित रथयात्रा की मंगल आरती में भी शरीक हुए. इसके अलावा उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन भी किया.
कांग्रेस ने गरीबों को हटाया
अमित शाह ने कहा कि लोगों तक साफ पीने का पानी पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया. कोरोना टाइम में सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम किया.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: '...तो आज महाराष्ट्र में BJP का मुख्यमंत्री होता', उद्धव ठाकरे ने छोड़े बयानों के तीर
कांग्रेस शासन में लोगों को था डर
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के समय में ऐसी रथयात्रा लोगों ने नहीं देखी. रथयात्रा के दौरान कर्फ्यू लगाया जाता था, उसपर हमला होता था. उन्होंने कहा कि गुजरात 20 साल से आगे है और आने वाले 20 सालों में ये पहले स्थान पर रहेगा.
महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर का जिक्र
अमित शाह ने इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की सियासी उलटफेर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में परिवर्तन हुआ है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार को अहमदाबाद में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह चांदलोदिया रेलवे स्टेशन के एक कार्यक्रम में भी शरीक होंगे.