Gujarat Election 2022: कांग्रेस ने EVM मशीनों में खराबी और पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग को लेकर चुनाव आयोग से की शिकायत
Gujarat Election 2022: गुजरात में आज पहले चरण की वोटिंग जारी है. वोटर पोलिंग बूथ के बाहर कतारों में लगकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग (Election Commission) के अनुसार, गुजरात (Gujarat) में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. इस बीच विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने चुनाव आयोग के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस के गुजरात प्रभारी आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने कहा कि जामनगर, राजकोट जैसे स्थानों पर मशीनें खराब हो गईं और अधिकारियों को उन्हें बदलने में एक घंटे से अधिक का समय लगा.
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
आलोक शर्मा ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायत में कहा कि लगभग 50 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) खराब हो गईं और उन्हें समय पर नहीं बदला गया. इसके अलावा उन्होंने कुछ टीवी चैनलों पर कथित रूप से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने मतदान पर रिपोर्टिंग करने वाले कई टीवी चैनलों पर आरोप लगाया कि वे इस तरह से बीजेपी नेताओं को पक्षपातपूर्ण कवरेज दे रहे हैं, जैसे कि बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हों. यह चुनाव आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. उन्होंने ईसीआई से इसे तुरंत रोकने को कहा, ताकि स्वतंत्र और निष्क्ष चुनाव हो सकें. ईसीआई या बीजेपी की ओर से कांग्रेस के इन आरोपों पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पहले चरण के लिए वोटिंग जारी
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा, उनमें से 48 पर बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय ने जीत हासिल की थी. इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं.
आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी सौराष्ट्र के द्वारका जिले के खम्भालिया विधानसभा से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कतारगाम सीट से प्रत्याशी हैं. इसके अलावा जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, कांग्रेस के मौजूदा विधायकों जैसे ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा की किस्मत भी पहले चरण में ही ईवीएम में बंद हो जाएगी.