Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) को एक बड़ा झटका लगा है. गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने राज्य की जामनगर दक्षिण विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार विशाल त्यागी (Vishal Tyagi) को राजस्थान से उठाकर रविवार देर रात जामनगर पुलिस को सौंप दिया. आप उम्मीदवार विशाल त्यागी के खिलाफ एक कारोबारी ने 3.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. हालांकि, आप ने दावा किया था कि उनके उम्मीदवार को राजनीतिक रंजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. 


भावेश उर्फ टीनाभाई नकुम ने 33 वर्षीय विशाल त्यागी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के उनके खिलाफ जामनगर शहर में 'ए' डिविजन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसके कुछ ही घंटों बाद, एटीएस ने त्यागी को राजस्थान से हिरासत में लिया, जहां वह अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे. एटीएस ने उनको जामनगर पुलिस को सौंप दिया. 


क्या हैं आरोप?


शिकायतकर्ता ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि त्यागी ने उन्हें 25000 रुपये का भुगतान नहीं किया है और लगभग डेढ़ साल पहले आयोजित सामूहिक विवाह समारोहों के लिए किराए पर लेने के बाद लगभग 3 लाख रुपये की सजावटी सामग्री वापस नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह त्यागी के साथ पिछले पांच साल से कारोबार कर रहे हैं क्योंकि उनका इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार है. 


शिकायतकर्ता ने कहा कि जब वह विशाल से मिला तो उसने अपने काम के बदले 25000 रुपये का बकाया भुगतान करने की मांग की और साथ ही उसका सजावटी सामान वापस करने के लिए कहा, लेकिन उसने कुछ दिनों में इसे लौटाने की बात कही. इसके बाद से त्यागी लगातार उसकी मांग को टालता रहा. 


कौन है विशाल त्यागी?


आम आदमी पार्टी के जामनगर से उम्मीदवार विशाल त्यागी का जन्म जामनगर में पंजाब के एक परिवार में हुआ था. विशाल त्यागी लगभग आठ महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि उनका कंस्ट्रक्शन, इवेंट मैनेजमेंट और शिपिंग का कारोबार है. आम आदमी पार्टी ने उनको इस बार गुजरात की जामनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. त्यागी का मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी के उम्मीदवार दिव्येश अकबरी और कांग्रेस के मनोज कथीरिया से है. 


त्यागी को जामनगर दक्षिण और 88 अन्य विधानसभा सीटों के लिए 1 दिसंबर को जामनगर में मतदान के ठीक दो दिन बाद हिरासत में लिया गया. गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.


इसे भी पढ़ेंः- Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड सियासी मुद्दा या वास्तविक जरूरत? क्या कहता है संविधान, जानें हर पहलू