Gujarat Election 2022: गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) को लेकर कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) ने गुजरात में कांग्रेस की साइलेंट लहर होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) शासित इस राज्य में बदलाव बहुत जरूरी है और ये विधानसभा चुनाव गुजरात और देश को एक नई दिशा देगा.
जिग्नेश मेवाणी ने इंटरव्यू में दावा किया कि राज्य में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये दो चरणों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस 120 सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव निरंकुशता, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ होने जा रहा है.
वडगाम से उम्मीदवार हैं जिग्नेश मेवाणी
उन्होंने कहा कि मेवाणी (41 वर्ष) वडगाम सीट से दूसरी बार जीत के लिये जोर लगा रहे हैं. इस बार वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है. चुनाव प्रचार के दौरान मेवाणी प्रतिदिन करीब 10 गांव का दौरा कर रहे हैं. पिछली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय विधायक निर्वाचित हुए थे.
राज्य में कांग्रेस की साइलेंट लहर?
गुजरात में बीजेपी के अपराजेय होने से जुड़े एक सवाल के जवाब में मेवाणी ने कहा कि इस बार राज्य में साइलेंट क्रांति हो रही है, यहां कांग्रेस की साइलेंट लहर है. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना मन बना लिया है और अब बहुत हो चुका है. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव देश को एक नई दिशा देगा. उन्होंने कहा कि उनका अनुमान है कि कांग्रेस चुनाव में 120 सीट पर जीत दर्ज करेगी और गुजरात के नवनिर्माण की आधारशिला रखेगी.
राज्य में जरूरी है बदलाव
मेवाणी ने कहा कि बदलाव अपरिहार्य है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में हिन्दुत्व सहित भावनात्मक मुद्दे उठा रही है, लेकिन यह काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी जी (प्रधानमंत्री) को बड़े स्नेह के साथ दो बार चुना, लेकिन अब तक बेरोजगारी कम नहीं हुई है, महंगाई नहीं रुकी है. उन्होंने कहा कि लोग एक ऐसी सरकार देख रहे हैं जो अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को निशाना बना रही है और अब लोग समझ गए हैं कि यह निरंकुश सरकार है.