ABP C-Voter Survey: गुजरात में किसके साथ हैं मुस्लिम वोटर? ओपिनियन पोल में मिला हैरान करने वाला जवाब
Gujarat ABP C-Voter Opinion Poll 2022: सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है. इसमें सवाल किया गया कि गुजरात में मुस्लिम वोटर किसके साथ जाएंगे?
Gujarat Election Opinion Poll 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. गुजरात इस वक्त पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहा है. राज्य में लगातार राजनैतिक दलों की रैलियां, सभाएं हो रही हैं. गुजरात प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का गृहराज्य भी है जिस वजहा से ये चुनाव सीधे पीएम मोदी की साख से जुड़ा बताया जा रहा है. इस बीच देश का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने abp न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है.
ये गुजरात पहला ओपिनियन पोल है. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. ये सर्वे गुजरात की सभी विधानसभा सीटों पर किया गया है. इस सर्वे के दौरान गुजरात में 182 सीटों के लिए 34511 लोगों से बात की गई. ये सर्वे रिपोर्ट 1 जुलाई से 30 सितंबर के बीच किए गए सर्वेक्षणों पर आधारित है. यह सर्वेक्षण उन उत्तरदाताओं के साथ CATI इंटरव्यूज पर आधारित है जो 18+ हैं और सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले
गुजरात के इस सबसे बड़े ओपिनियन पोल में सवाल किया गया कि मुस्लिम वोटर किसके साथ हैं? इस सवाल के जो नतीजे सामने आए वो चौंकाने वाले हैं. इस सर्वे के अनुसार 45 फीसदी मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ जा रहे हैं. 23 प्रतिशत मुस्लिम वोटर ने बीजेपी के लिए वोट किया. वहीं 30 प्रतिशत ने आम आदमी पार्टी को चुना है. 2 प्रतिशत मुस्लिम वोटर अन्य के साथ जा सकते हैं.
मुस्लिम वोटर किसके साथ?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-23%
कांग्रेस-45%
आप-30%
अन्य-2%
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
ABP C-Voter Survey: गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस के वोट शेयर में कितना फासला? ओपिनियन पोल कर रहा शॉक
ABP C-Voter Survey: गुजरात के लोगों को कैसा लगा पीएम मोदी का कामकाज? सर्वे में जनता ने दिया ये जवाब