PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. रविवार (27 नवंबर) को उन्होंने गुजरात के खेड़ा (Kheda) में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक बार फिर औकात वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बोला कि मोदी को औकात दिखा देंगे, हमारी कोई औकात नहीं, हम तो झुककर चलने वाले लोग हैं. 


पीएम ने कहा कि गुजरात के लोग ही मेरी शिक्षा और संस्कार हैं. हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. हमारी सरकार ने सामान्य लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. थोड़े दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मोदी की बात पर मुहर लगा दी. 


कांग्रेस-आप पर बोला हमला


पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पर हमला करते हुए कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति में लिप्त हैं. जब तक वोट बैंक की राजनीति का सफाया नहीं हो जाता तब तक आतंकवाद का भूत बना रहेगा. हमने गुजरात में आतंकियों को पकड़ा था, लेकिन दिल्ली की तत्कालीन कांग्रेस सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए आतंकियों को बचा रही थी. 14 साल पहले की मुम्बई की तस्वीरें भी मुझे याद आ रही थी, मुम्बई में जो हुआ वो आतंकवाद की पराकाष्ठा थी.


उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आतंक के स्लीपर सेल पर कड़ी कार्रवाई की है. कोई भूल नहीं सकता कि दिल्ली में बैठी सरकार आतंकियों को छुड़ाने में अपनी पूरी ताकत लगा देती थी. दिल्ली में बाटला हाउस एन्काउंटर हुआ तो कांग्रेस के लोग आतंकियों के समर्थन में रोने लगे. अब तो कांग्रेस के अलावा भांति-भांति के दल पैदा हुए हैं, वो शॅार्टकट की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे दलों से गुजरात और देश को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. कांग्रेस जैसे लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाने का काम कर रहे हैं. आतंक की विचारधारा अब तक गई नहीं है.


"कांग्रेस ने आतंकवाद के बजाय मुझे निशाना बनाया"


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात लंबे समय से आतंकवाद का निशाना रहा है. गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए. तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा, लेकिन उन्होंने इसके बजाय मुझे निशाना बनाया. आतंकवाद देश में चरम पर था. आप पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दल सत्ता के शॉर्टकट के रूप में तुष्टिकरण की राजनीति का उपयोग कर रहे हैं. 


पीएम मोदी ने और क्या कहा?


खेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ये चुनाव दुनिया के अमीर देशों की तुलना में गुजरात को किसी भी मामले में पीछे नहीं करने के लिए है. आपके आशीर्वाद से मैं बड़ा हुआ, इस मिट्टी ने मुझे बड़ा किया है, आप मेरे शिक्षक हैं. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने महामारी के दौरान मुफ्त अनाज दिया गया, योजना पर 3 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए. अंग्रेजों के जमाने की कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ अन्याय किया था. उन्हें बांस की खेती का अधिकार नहीं दिया गया. बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कानून में बदलाव किया. 


ये भी पढ़ें- 


Jammu Kashmir: 'ये गांधी-नेहरू का देश है, इसे बीजेपी का भारत नहीं बनने देंगे', महबूबा मुफ्ती का केंद्र को चैलेंज