Gujarat Election 2022: पीएम मोदी की सौराष्ट्र में आज ताबड़तोड़ 4 जनसभाएं, पिछली बार पाटीदार आंदोलन के चलते हुआ था नुकसान
Gujarat Election 2022: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से अकेले सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटें आती हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था. उसके खाते में 23 सीटें आई थी.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अब दो दिन का समय बाकी है. चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सियासी दलों के दिग्गज नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में डेरा डाला हुआ है. गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के पहले चरण का चुनाव प्रचार 29 नवंबर को थम जाएगा. ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे.
पीएम मोदी सौराष्ट्र में करेंगे 4 रैलियां
पीएम मोदी गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार (28 नवंबर) को सौराष्ट्र में धुआंधार चार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी दोपहर में पालिताणा विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद अंजार में सभा को संबोधित करेंगे. फिर जामनगर और राजकोट में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अमित शाह खेरालु, सावली, भिलोडा और अहमदाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
सौराष्ट्र-कच्छ पर क्यों टिकी सबकी नजरें
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से अकेले सौराष्ट्र-कच्छ में 54 सीटें आती हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में पाटीदार आंदोलन के चलते बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था. उसके खाते में 23 सीटें आई थी. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन बीजेपी के मुकाबले अच्छा रहा था. कांग्रेस ने इस इलाके से 54 में से 30 सीटों पर कब्जा किया था. एक सीट अन्य के खाते में गई थी. वहीं, इस बार आप ने भी चुनावी ताल ठोक दी है. इसलिए सौराष्ट्र-कच्छ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. सभी सियासी दल सौराष्ट्र ज्यादा से ज्यादा सीटें जीत कर अपनी जीत की ओर बढ़ने की कोशिश करेंगे.
दो चरणों में होगी वोटिंग
गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. वहीं, दोनों चरणों की मतगणना हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को होगी. 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में आमतौर पर मुख्य लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रही है. इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बहुमत के लिए 92 सीटों की है. 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थी. छह सीटें निर्दलीय और अन्य के खाते में गई थीं
इसे भी पढ़ेंः-
Maldives: मालदीव ने चीन-हिंद महासागर फोरम में शामिल होने से किया इनकार, चीन ने किया था ये दावा