Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (21 नवंबर) को कई दिग्गजों ने राज्य में हुंकार भरी. एक तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने बीजेपी की ओर से मैदान संभालते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाली और राज्य में पहली चुनावी रैली की. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी सोमवार को गुजरात में रहे. 


1. पीएम मोदी ने सोमवार को सुरेंद्रनगर जिले के ध्रांगध्रा, भरुच जिले के जम्बूसर और नवसारी शहर में रैलियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किया. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के 'औकात' दिखाने वाले बयान और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर के शामिल होने का मुद्दा जोर शोर से उठाया. 


2. पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि मोदी को औकात दिखा देंगे. मुझे क्या क्या कहा मौत का सौदागर, गंदी नाली का कीड़ा कहा, लेकिन मेरी कोई औकात नहीं है, मैं तो केवल जनता का सेवक हूं. मुझे तो गुजरात को विकसित राज्य बनाना है, देश की प्रगति करनी है, जहां जरूरी होगा वहां मैं 24 घंटे काम करूंगा. कांग्रेस तो राज परिवार है, उनके सामने मेरी कोई औकात नहीं है. दरअसल, 12 नवंबर को जब कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया तो मधुसूदन मिस्त्री ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव में औकात दिखा देंगे. इससे पहले 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था. 


3. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता बहुत लंबे समय तक जनजातीय समुदाय को लेकर बेसुध रहे जबकि वे भगवान राम और भगवान कृष्ण के दिनों से देश में रह रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में पारंपरिक जनजातीय वेशभूषा पहनने को लेकर भी उनका मजाक उड़ाया. कांग्रेस के पिछले उम्मीदवारों ने गुजरात में आदिवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, जबकि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और रोजगार जैसे उनके मुद्दों का समाधान किया.


4. पीएम मोदी ने सोमवार को मेधा पाटकर का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिन्हें सत्ता से बाहर कर दिया गया, वे अब सत्ता में वापस आने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन वे उनके साथ चल रहे हैं जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना को 40 साल तक रोके रखा. पीएम मोदी यहां मेधा पाटकर की बात कर रहे थे. नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. पीएम ने आगे कहा कि राज्य की जनता नर्मदा प्रदर्शनकारियों को दंडित करने का काम करेगी. 




5. राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पहली चुनावी रैली. उन्होंने सूरत और राजकोट में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों, आदिवासियों, युवाओं का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा रोककर गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए आए. 


6. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिलकर उनका दर्द महसूस किया है. उन्होंने बीजेपी पर जंगलों को उद्योगपतियों को सौंपकर आदिवासियों को विस्थापित करने की योजना बनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं, लेकिन बीजेपी उनके जंगलों को छीनने और उनके बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखने के लिए काम कर रही है. बीजेपी आदिवासियों की तरक्की करने से रोक रही है.


7. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों ने अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने, फसल बीमा का पैसा या उनके कर्ज माफ नहीं होने के अपने अनुभव उनसे शेयर किए हैं. जबकि युवाओं ने बेरोजगार रहने और अपने सपनों को साकार करने में विफल रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं के सपनों को चूर-चूर कर दिया है.


8. कांग्रेस सांसद ने मोरबी पुल हादसे का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मौत हुई है, ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है. सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई एफआईआर नहीं हुई. बीजेपी के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया, जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ. 




9. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गुजरात चुनाव में ताकत झोंके हुए हैं. उन्होंने सोमवार को गुजरात के अमरेली में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस वाले महंगाई के बारे में बात नहीं करते, मैं आपको महंगाई से मुक्ति दिलाऊंगा. एक मार्च से आपको बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं, आपका भाई आपके बिजली के बिल माफ करेगा. केजरीवाल की गारंटी पक्की होती है. ये मुझे खूब गालियां देते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है, घाटा हो जाएगा...चिंता मत करो, केजरीवाल पढ़ा लिखा है, घाटा नहीं होने देगा.


10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सोमवार को द्वारका के जाम खंभालिया, गिर सोमनाथ के कोडिनार, जूनागढ़ के मांगरोल और बाद में शाम को कच्छ के भुज में रैलियां कीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों को राज्य को सुरक्षित बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी और इसे सांप्रदायिक हिंसा में झोंकने वाली कांग्रेस में से किसी एक को चुनना है. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक हिंसा (कांग्रेस शासन के दौरान) के कारण गुजरात का विकास रुक गया था.


ये भी पढ़ें- 


जडेजा परिवार में राजनीति: नयनाबा जडेजा ने कहा- मैंने भी जामनगर से टिकट की मांग की थी, अगर ऐसा होता तो...