Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर 89 सीटों पर मतदान जारी है. पहले चरण के लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में उतरें हैं. इन 788 प्रत्याशियों में से 211 प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं, 125 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 50 लाख से लेकर 2 करोड़ की है.
788 प्रत्याशियों में से 211 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें से 89 प्रतिशत उम्मीदवार बीजेपी के हैं. वहीं, कांग्रेस के करीब 73 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी के 38 प्रतिशत उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ या उससे ज्यादा है.
कुछ सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट...
1- भारतीय जनता पार्टी के राजकोट दक्षिण से चुनाव लड़ रहे रमेशभाई वीरजीभाई तिलाला सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनके पास 175 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस 175 करोड़ में 19 करोड़ चल और 156 अचल संपत्ति है. उनके पास 153 करोड़ के कॉमर्शियल प्लॉट से लेकर बंगले हैं. वीरजीभाई तिलाला 7वीं पास हैं.
2- राजकोट पूर्व से कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू इन 788 प्रत्याशियों में दूसरे सबसे अधिक प्रत्याशी हैं. इनके पास 162 करोड़ की संपत्ति है. इसमें 66.88 करोड़ की चल और 76 करोड़ की अचल संपत्ति है. राजगुरू के पास कुल 17 गाड़ियां हैं. राजकोट 12वीं पास हैं.
3- जामनगर के मानवदार से बीजेपी के प्रत्याशी जवाहरभाई पत्थलजीभाई चावड़ा तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इनकी संपत्ति 130 करोड़ की है. इसमें 25.56 करोड़ चल और 100 करोड़ अचल संपत्ति है. जवाहरभाई के पास 1.17 करोड़ से ज्यादा के गहने हैं साथ ही 11 गाड़ियां हैं. जवाहरभाई पत्थलजीभाई चावड़ा 10वीं पास हैं.
4- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पबुभ विरंभ मानेक का नाम चौथे नंबर पर आता है. इनके संपत्ति 115 करोड़ की है. 29 करोड़ चल और 86 करोड़ अचल संपत्ति है. पबुभ के पा 82 लाख के गहने और 1.45 करोड़ की गाड़ियां हैं. पबुभ विरंभ तीसरी पास हैं.
5- कांग्रेस प्रत्याशी भचुभाई धर्मशी गुजरात के पांचवें सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इनकी कुल संपत्ति 97 करोड़ की है. वहीं, 75 करोड़ से ज्यादा की चल और 22 करोड़ अचल संपत्ति के भचुभाई धर्मशी मालिक हैं. भचुभाई ने केवल 11वीं तक की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें.