Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी दिन घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार (14 अक्टूबर) को ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है. उम्मीद है कि गुजरात (Gujarat) के चुनाव को लेकर भी जल्द ही एलान किया जा सकता है. चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार (15 अक्टूबर) शाम को अहमदाबाद और गांधीनगर में गुजरात बीजेपी (BJP) कोर ग्रुप के साथ बैठक कर सकते हैं. 


इससे पहले शुक्रवार शाम को भी दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक हुई थी. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल समेत कई नेता मौजूद रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में भी गुजरात चुनाव को लेकर चर्चा की गई थी. बैठक के दौरान पीएम मोदी के गुजरात दौरे को लेकर भी चर्चा हुई है. 


बीजेपी में बैठकों का दौर जारी


एबीपी न्यूज के करीबी सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि गुजरात चुनाव में जिन मापदंडों के आधार पर टिकट दिए जाएंगे, उनके बारे में चर्चा भी बैठक के एजेंडे का हिस्सा थी. इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिनमें अब तक राज्य के चुनावों में जिन मुद्दों का दबदबा रहा है और जिन मुद्दों को पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव से पहले अभियान में उठाने की योजना बना रही है. 


पीएम मोदी जाएंगे गुजरात दौरे पर


सूत्रों ने यह भी कहा कि सरकार की नीतियां और उनके सकारात्मक प्रभावों का विश्लेषण भी बैठक के एजेंडे में से एक था. पीएम मोदी का 18 और 19 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करने का कार्यक्रम है. बीजेपी के सामने इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी एक बड़ी चुनौती के रूप में मैदान में है. 


बीजेपी को 2017 में मिली थी बड़ी जीत


बता दें कि, 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) ने 182 सीटों में से 99 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. बीजेपी को कांग्रेस (Congress) से कड़ी टक्कर मिली थी, जिसने 78 सीटों पर परचम लहराया था. दो सीटें भारतीय ट्राइबल पार्टी को मिली थीं. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) केवल एक सीट जीत पाई थी जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.


ये भी पढ़ें- 


Tripura: त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन सरकार को झटका, एक और विधायक ने इस्तीफा देकर विरोधी पार्टी का दामन थामा