Gujarat Assembly Election: आज से दो दिवसीय 'मिशन गुजरात' पर जेपी नड्डा, चुनावी तैयारियों का लेंगे जायजा
BJP President JP Nadda in Gujarat: आज सुबह 9 बजे गांधीनगर स्थित नभोई के पटेल फार्म में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित “नमो किसान पंचायत: ई-बाइक” कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे.
BJP National President JP Nadda in Gujarat: बीजेपी के नेता आज गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक जबरदस्त एक्शन में नजर आएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज और कल (20-21 सितंबर) को दो दिवसीय प्रवास पर गुजरात में रहेंगे, जहां वे कई सार्वजनिक एवं संगठनात्मक बैठकों में भाग लेंगे. आज सुबह 9 बजे गांधीनगर स्थित नभोई के पटेल फार्म में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित “नमो किसान पंचायत: ई-बाइक” कार्यक्रम को लॉन्च करेंगे. इसके बाद वह होटल लीला, गांधीनगर में 'मेयर समिट' में भाग लेंगे.
प्रदेश भाजपा के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, दोपहर 2 बजे नड्डा रेसकोर्स ग्राउंड, राजकोट सिटी में म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के सदस्यों, म्युनिसिपलिटी काउंसिलर्स और को-ऑपरेटिव संगठनों के चुने हुए प्रतिनिधियों के एक विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे नड्डा मोरबी में एक भव्य रोड शो करेंगे. रात 8:30 बजे होटल लीला, गांधीनगर में ‘वीरांजलि कार्यक्रम' में भाग लेंगे.
अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय श्रीकमलम, (कोबा, गांधीनगर) में प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों एवं प्रदेश भाजपा के मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में ही 11:30 बजे गुजरात से भाजपा के लोक सभा एवं राज्य सभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 01:30 बजे टैगोर हॉल, अहमदाबाद में ‘प्रोफेसर्स समिट' को संबोधित करेंगे.
यूपी में भी खास बैठक
इस बीच बीजेपी यूपी में भी आज नए प्रदेश अध्यक्ष बैठक लेंगे. संगठन के सभी विभागों और सभी प्रकोष्ठों की बैठक लखनऊ में होगी, प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र चौधरी लेंगे संगठन के सभी विभागों प्रकोष्ठों की बैठक, बीजेपी संगठन के लगभग 22 विभाग और कुल 28 प्रकोष्ट हैं, जिनमें नमामि गंगे विभाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग आईटी विभाग नीति शोध विभाग सोशल मीडिया विभाग चुनाव प्रबंधन विभाग मीडिया संपर्क विभाग हैं प्रमुख-इन विभागों के संयोजक और सह संयोजकों बैठक में शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सैनी यह बैठक लेंगे.
ये भी पढ़ें
IAF: विंग कमांडर अभिनंदन की स्क्वाड्रन इस महीने हो रही है रिटायर, कारगिल से बालाकोट तक लहराया परचम