BJP Candidate List For Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार (14 नवंबर) को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) को गांधीनगर दक्षिण भेजा गया, पिछला चुनाव अल्पेश ने राधनपुर से लड़ा था. राधनपुर से लविंग जी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया गया है. अब तक पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए 179 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं. 


बीजेपी ने गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार (13 नवंबर) को भी गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की थी. पार्टी ने वधावन विधानसभा क्षेत्र से जगदीशभाई मकवाना को मैदान में उतारने का एलान किया था.




शनिवार को जारी की थी 6 उम्मीदवारों की लिस्ट


इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने छह उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. छह उम्मीदवारों की दूसरी सूची में बीजेपी ने दो महिलाओं को टिकट दिया था. इसमें धोराजी से महेंद्रभाई पडलिया, खंभालिया से मुलुभाई बेरा, कुटियाना से ढेलीबेन मालदेभाई ओदेदरा, भावनगर पूर्व से सेजल राजीव कुमार पांड्या, देदियापाड़ा (एसटी) से हितेश देवजी वसावा और चोरयासी से संदीप देसाई को मैदान में उतारा गया.



 


बीजेपी ने इससे पहले गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 182 सीटों में से 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. 160 उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 महिलाएं, 13 अनुसूचित जाति से, 24 अनुसूचित जनजाति से थे. जबकि 69 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें दोहराया गया है. 


गुजरात में कब होंगे चुनाव?


गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. पहले दौर में, कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर मतदान होगा और प्रमुख राजनीतिक दलों ने लगभग इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 


ये भी पढ़ें- 


Gujarat Election 2022: BJP ने क्यों नहीं दिया किसी मुस्लिम को टिकट? abp न्यूज़ के सवाल पर जानें क्या बोली पार्टी