Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तरफ से गुरुवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि इस बार कई मायने में गुजरात (Gujart) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान नई चीजें देखने को मिलेगी, जिसमें 182 दिव्यांग के लिए पोलिंग स्टेशन होंगे. इसके साथ ही, युवा वाटर्स के लिए हर जिले में एक बूथ ऐसा होगा, जहां पर सबसे कम उम्र के प्रिसाइडिंग ऑफिसर होंगे. गिर में सिर्फ एक मतदाता के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया है.


50% मतदानों केन्द्रों का लाइव प्रसारण


गुजरात चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में एक दिसंबर को जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के बाद आज गुजरात चुनाव के लिए भी तारीखों का एलान कर दिया है. 




इससे पहले चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए मोरबी हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और परजिनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. उन्होंने कहा- मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 लाख 24 हजार 422 नए मतदाता इस बार पहली बार मतदान करेंगे. कुल मतदान केंद्र की संख्या 51 हाजर 782 है. राज्य में स्थापित मतदान स्थलों में से कम से कम 50% मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी.


शहरी क्षेत्रों पर खास ध्यान


चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान बढ़ाने के लिए खास प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वक्त शहरी क्षेत्रों में खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि मतदान में इजाफा हो पाए. राजीव कुमार ने कहा कि हम रेड लाइट इलाकों में भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही, थर्ड जेंडर को भी वोटर के तौर पर जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. उनको प्रतिनिधित्व देने के लिए हम संकल्पित है.


ये भी पढ़ें: 4.9 करोड़ मतदाता, 51,782 हजार पोलिंग बूथों पर तय करेंगे गुजरात का भविष्य, दो चरणों में होगा चुनाव