नई दिल्लीगुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकपाल को लेकर 13वां सवाल पूछा है. बता दें कि राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार पीएम मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछकर अलग-अलग मुद्दों पर उनपर निशाना साध रहे हैं.

क्या है राहुल का पीएम से 13वां सवाल?

राहुल ने 13वां सवाल ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘’कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार मित्रों की जेब भरने को हैं, बेकरार लम्बी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?’’


यहां जानें अबतक के सभी सवाल

राहुल गांधी का पहला सवाल




राहुल गांधी का दूसरा सवाल




राहुल गांधी का तीसरा सवाल




राहुल गांधी का चौथा सवाल




राहुल गांधी का 5वां सवाल




राहुल गांधी का छठा सवाल




राहुल गांधी का 7वां सवाल




राहुल गांधी का 8वां सवाल




राहुल गांधी का 9वां सवाल




राहुल गांधी का 10वां सवाल



राहुल गांधी का 11वां सवाल




राहुल गांधी का 12वां सवाल