नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांचवा सवाल पूछा है. बता दें कि राहुल लगातार पीएम मोदी से ट्विटर पर सवाल पूछकर उनपर निशाना साध रहे हैं.

क्या है राहुल का पीएम से पांचवा सवाल?

राहुल ने पीएम मोदी से ट्वीट  कर पूछा है, ‘’न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण बल्कि महिलाओं को मिला तो सिर्फ शोषण, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा, सबको दी सिर्फ निराशा.’’  राहुल ने आखिर में लिखा है, ‘’गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं किया था इरादा.’’


राजनाथ सिंह ने किया राहुल पर पलटवार

बता दें कि एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इस सवाल पर पलटवार किया है. राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘’मोदी सरकार ने गुजरात में विकास नहीं किया तो क्यों यूपीए की सरकार और राजीव गांधी की संस्था ने पीएम मोदी को सम्मान दिया.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’यूपी में बीजेपी की बंपर जीत का फायदा गुजरात में भी मिलेगा.’’

इससे पहले राहुल ने पीएम मोदी से पूछे हैं ये चार सवाल

राहुल गांधी का पहला सवाल




राहुल गांधी का दूसरा सवाल



राहुल गांधी का तीसरा सवाल




राहुल गांधी का चौथा सवाल