कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नतीजों को नई परिभाषा दे रहे हैं राहुल
गुजरात में बीजेपी ने 99, कांग्रेस ने 80 तो तीन सीद पर अन्य का कब्जा रहा. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 49.1 फीसदी और कांग्रेस को 41.5 फीसदी वोट मिले.
![कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नतीजों को नई परिभाषा दे रहे हैं राहुल Gujarat Assembly Elections 2017, BJP hits back at rahul gandhi over his remark on gujarat poll results कांग्रेस पर बीजेपी का पलटवार, कहा- नतीजों को नई परिभाषा दे रहे हैं राहुल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/12/19165814/javdekar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद भी पार्टियों और नेताओं में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि गुजरात के नतीजे पीएम मोदी की साख पर सवाल हैं तो बीजेपी ने कहा कि गुजरात का विकास सिर्फ एक आदमी को विकास नहीं दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी ने पलटवार कहा, ''गुजरात में बीजेपी ने छठी बार जीत दर्ज की और हिमाचल में दो तिहाई बहुमत पाया लेकिन आज एक नई परिभाषा सामने आई है. राहुल गांधी कह रहहे हैं कि बीजेपी को झटका लगा. अरे भाई हम छठी बार जीते हैं जो कभी संभव नहीं हुआ, हमारे वोटों में भी इजाफा हुआ है.''
Vikas ko pagal kehne wale vikas ke model ko kaise samjhenge, hatasha aur nirasha mein kuch bhi bol rahe hain: Prakash Javadekar,Union Minister on #RahulGandhi pic.twitter.com/pY0I6J9TuF
— ANI (@ANI) December 19, 2017
जावड़ेकर ने कहा, "जो लोग विकास को पागल कह रहे थे जनता ने उन्हें झटका दिया है. ऐसे में अगर राहुल गांधी को लगता है कि झटका बीजेपी को लगा है. इसका मतलब है कि या तो राहुल गांधी या परिभाषा बदल रहे हैं या फिर समझ नहीं रहे हैं.''
जावड़ेकर ने कहा, "ये झटका बीजेपी को नहीं कांग्रेस को लगा है ये अगर समझ नहीं आ रहा तो उनमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. गुजरात में विकास के मॉडल को फेल बताने वाले वालों को समझना चाहिए कि सिर्फ एक आदमी को गुजरात का विकास नहीं दिख रहा है.''
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)