नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद भी पार्टियों और नेताओं में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने कहा कि गुजरात के नतीजे पीएम मोदी की साख पर सवाल हैं तो बीजेपी ने कहा कि गुजरात का विकास सिर्फ एक आदमी को विकास नहीं दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी ने पलटवार कहा, ''गुजरात में बीजेपी ने छठी बार जीत दर्ज की और हिमाचल में दो तिहाई बहुमत पाया लेकिन आज एक नई परिभाषा सामने आई है. राहुल गांधी कह रहहे हैं कि बीजेपी को झटका लगा. अरे भाई हम छठी बार जीते हैं जो कभी संभव नहीं हुआ, हमारे वोटों में भी इजाफा हुआ है.''
जावड़ेकर ने कहा, "जो लोग विकास को पागल कह रहे थे जनता ने उन्हें झटका दिया है. ऐसे में अगर राहुल गांधी को लगता है कि झटका बीजेपी को लगा है. इसका मतलब है कि या तो राहुल गांधी या परिभाषा बदल रहे हैं या फिर समझ नहीं रहे हैं.''
जावड़ेकर ने कहा, "ये झटका बीजेपी को नहीं कांग्रेस को लगा है ये अगर समझ नहीं आ रहा तो उनमें सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है. गुजरात में विकास के मॉडल को फेल बताने वाले वालों को समझना चाहिए कि सिर्फ एक आदमी को गुजरात का विकास नहीं दिख रहा है.''