गुजरात चुनाव: सीएम कैंडिडेट के नाम का एलान नहीं करेगी कांग्रेस
![गुजरात चुनाव: सीएम कैंडिडेट के नाम का एलान नहीं करेगी कांग्रेस Gujarat Assembly Elections 2017 Congress Not To Project Cm Face गुजरात चुनाव: सीएम कैंडिडेट के नाम का एलान नहीं करेगी कांग्रेस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/05/02082810/ashok-gehlot.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके मद्देनजर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है. कांग्रेस के गुजरात मामलों के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी गुजरात में इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले किसी को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी.
गुजरात में चुनाव लड़ने के लिए पूरी मेहनत से तैयारी कर रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए पूरी मेहनत से तैयारी कर रही है जहां वह दो दशक से अधिक समय से सत्ता से बाहर है. गहलोत ने आज वरिष्ठ पार्टी नेता अहमद पटेल के साथ प्रदेश कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया.
चुनाव से पहले पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला के बीच होड़ शुरू हो गयी है.
दोनों खेमों के बीच पोस्टर युद्ध
वाघेला खेमा चाहता है कि उन्हें चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख घोषित किया जाए लेकिन गहलोत ने आज कहा कि इस मुद्दे पर निर्णय बाद में लिया जाएगा. दोनों खेमों के बीच पोस्टर युद्ध और सोशल मीडिया पर प्रचार की स्पर्धा शुरू हो चुकी है.
अशोक गहलोत ने कार्यसमिति की बैठक में कहा, ‘‘हम पिछले 22 साल से राज्य में सत्ता से बाहर हैं. मीडिया में अटकलें हैं कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार किसे घोषित किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम मिलकर सत्ता फिर से हासिल करें उसके बाद आलाकमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.’’
अहमद पटेल ने कहा, ‘‘मैं वाघेला और सोलंकी को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं. वे पार्टी के मंच पर अपने विचार रख सकते हैं लेकिन जब उन्हें कांग्रेस के लिए लड़ना है तो हमेशा एकजुट रहना होगा.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)